समाचार ब्यूरो
23/05/2022  :  19:13 HH:MM
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में राजेन्द्र नगर विधानसभा में पानी की समस्याओं को लेकर भाजपा का प्रचंड विरोध प्रदर्शन
Total View  847

भाजपा नेताओं ने सिर पर घड़ा रखकर केजरीवाल विरोधी नारेबाजी करते हुए एक कीलोमीटर तक किया पैदल मार्च और केजरीवाल का फूंका पुतला
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि राजेन्द्र नगर विधानसभा के नारायणा गांव, इंदरपुरी, जे जे कॉलोनी, बुद्ध विहार, ओल्ड राजेन्द्र नगर और न्यू राजेन्द्र नगर इत्यादी ऐसे कई जगह हैं जहां पानी की समस्या है। लोगों का भी कहना है कि घर में आने वाले पानी से पेट की, लीवर की और किडनी से संबंधित बीमारियां होने लगी हैं। एक तरफ पानी की समस्या को लेकर लोग बीमार पड़ रहे हैं और दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के अस्पतालों में लोग इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आज राजेन्द्र नगर विधानसभा में पानी की समस्याओं को लेकर भाजपा द्वारा किए गए केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें श्री आदेश गुप्ता सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने तीकोना पार्क से ओल्ड राजेन्द्र नगर स्थित दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय तक सिर पर घड़ा रखकर पैदल मार्च किया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केजरीवाल का पुतला फूंका। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली को 1100 से ज्यादा एमजीडी पानी की जरुरत है जिसे दिल्ली जलबोर्ड पूरा नहीं कर पा रहा है। इसके साथ ही जलबोर्ड द्वारा दिए गए पानी का 30 फीसदी पानी बर्बाद हो जाता है क्योंकि जलबोर्ड द्वारा बिछाई गई पाइप पुरानी और जर्जर हो चुकी है। कागज़ों में तो वे बदल दी जाती है और उसका पेमेंट भी हो जाता है लेकिन हकीकत यह है कि पाइप लाइन को कभी दुरुस्त नहीं किया जात। क्योंकि सभी पैसे आप के नेताओं के जेब में चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जलबोर्ड को 60,000 करोड़ रुपये दिए लेकिन आज स्थिति पहले से ज्यादा बदतर हालात में है। सीएजी द्वारा 22 बार जलबोर्ड को ऑडिट के लिए पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन जलबोर्ड में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार है कि केजरीवाल ऑडिट कराने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है। सीएजी ने आरोप भी लगाया है कि कही जलबोर्ड सारे पैसे का गबन तो नहीं किया है जिसके कारण वह ऑडिट कराने से कतरा रहा है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सत्ता में आने से पहले कहते रहे हैं कि वे टैंकर माफियाओं के खिलाफ काम करेंगे, लेकिन आज वही टैंकर माफिया उनके प्रिय हो गए हैं क्योंकि वे उनके विधायकों को प्रतिमाह पैसा पहुंचा रहे हैं। जल जीवन मिशन योजना को केजरीवाल सरकार ने लागू करने से मना कर दिया जबकि इस योजना के तहत अंडमान निकोबार जैसे केंद्र शासित प्रदेश में नल से साफ जल घर-घर जा रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार के आगोश में समाई केजरीवाल सरकार के राज में दिल्ली के लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। झुग्गीझोपड़ी में भी स्वच्छ जल नहीं पहुंच पा रहा है। श्री आदेश गुप्ता ने राजेन्द्र नगर विधानसभा की जनता से आवाहन किया कि आगामी उपचुनाव एक मौका लेकर आएगा जब भ्रष्टाचार में डूबी और झूठी सरकार को उसके निकम्मेपन की सज़ा दी जाए। आम आदमी पार्टी की हार दिल्ली की जनता की जीत होगी क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया है। गोवा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश पहुंचकर सिर्फ झूठ फैलाने वाले केजरीवाल केरल में जाकर कह रहे हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आने से इनवर्टर की दुकानें बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली को सबसे ज्यादा जरुरत पानी की है। बदहाल होती दिल्ली की समस्याओं से मुंह मोड़कर राजनीति महत्वकांक्षा में जीने वाले केजरीवाल इस बात से परे हैं कि अब दिल्ली की जनता जाग चुकी है और उनकी झूठी बातों में नहीं आने वाली क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर केजरीवाल के झूठे वायदों की पोल खोल रहे हैं। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आदेश गुप्ता ने कहा कि पानी की समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ता राजेन्द्र नगर के गली-गली में जाकर लोगों को इकट्ठा करेंगे, नुक्कड़ सभाएं करेंगे और राजेन्द्र नगर विधानसभा के अंदर भाजपा का परचम लहराएंगे। नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज केजरीवाल के पास 75,000 करोड़ रुपये का बजट है और दिल्ली के मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि वे दिल्लीवासियों को स्वच्छ जल देंगे, लेकिन 44 फीसदी दिल्लीवासियों को स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है और जिन्हें मिल रहा है, वे पानी पीकर पेट की बीमारियों सहित कई अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पानी के सैंपल लेकर उसकी जांच की गई तो 42 फीसदी सैंपल फेल हो गए। आठ सालों में केजरीवाल सरकार एक भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं लगा पाई है। दिल्ली को बूचड़खाना बनाने वाले अरविंद केजरीवाल पानी की निकासी के लिए आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जिससे बारिश होते ही दिल्ली का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो जाता है। जो केजरीवाल सरकार की नाकामियों को बखूबी बताता है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी एवं श्री अशोक गोयल देवराहा, विधायक श्री अजय महावर, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती ऋचा पांडेय मिश्रा, पूर्व महापौर श्री जय प्रकाश, पूर्व नेता सदन श्री छैल बिहारी गोस्वामी, जिला अध्यक्ष श्री राजेश गोयल सहित प्रदेश, जिला, मंडल के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7866865
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित