कांग्रेस के तीन दिवसीय नवसंकल्प चिंतन शिविर (Congress Navsankalp Chintan Shivir) का आज दूसरा दिन है। चिंतन शिविर के दूसरे दिन आंतरिक चर्चाओं का दौर जारी रहेगा। इससे पहले शुक्रवार को चिंतन शिविर की शुरुआत करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दो टूक कहा कि संगठन के सामने अभूतपूर्व स्थिति है। हमें सुधारों और रणनीति में बदलाव की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि असाधारण परिस्थितियों का सामना असाधारण तरीके से ही किया जा सकता है।
वहीं इस चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस नेताओं की राय भी सामने आई है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीपी श्रीनिवास, कांग्रेस नेता लालजी देसाई और यूथ कांग्रेस महासचिव सीताराम लांबा ने इस चिंतन शिविर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
|