उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है। प्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार की आर्थक नीतियां देश हित में नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी के गलत इंप्लीमेंटेशन की वजह से राज्यों की हालत खराब हो गई है। केंद्र सरकार राज्यों को जीएसटी का पैसा समय पर नहीं दे रही है। आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार लगातार गलत कदम उठा रही है। हमने चिंतन शिविर में देश के आर्थिक हालात और आगे के कदमों पर विस्तार से चर्चा की है।उन्होंने आगे कहा कि आज महंगाई बढ़ रही है, लेकिन मोदी सरकार के पास कोई तैयारी नहीं, ना ही कोई प्लान है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार गेहूं का निर्यात कर रही है जबकि देश में स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है। गेहूं का निर्यात किसानों के विरोधी कदम है। केंद्र सरकार किसान हितैषी नहीं है। मुझे 1991 की पॉलिसी बनाने का फस्ट हैंड एक्सपीरियंस हैं, आज पॉलिसीज को फाइन ट्यून करने की जरूरत है, अब रिसेट करने की जरूरत है।
|