समाचार ब्यूरो
29/01/2022  :  15:35 HH:MM
लेंसकार्ट ने गणतंत्र दिवस पर 73 स्टोर लॉन्च किए देश में सबसे बड़ा रिटेल विस्तार
Total View  1286

लेंसकार्ट की इस साल पूरे भारत में 400 और स्टोर स्थापित करने की योजना, फरवरी 2022 में खुलेगा 1000 वां आउटलेट बेतिया, 27 जनवरी, 2022: भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ओमनी-चैनल आई-वियर ब्रांड लेंसकार्ट ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के 46 शहरों और 19 राज्यों में कुल 73 स्टोर्स लॉन्च किए। लेंसकार्ट का लक्ष्य वित्त वर्ष 2022 में कुल 400 स्टोर स्थापित करना है। लॉन्च किए गए 73 स्टोर्स में तमिलनाडु में 17 स्टोर्स, कर्नाटक में 10 और तेलंगाना एवं केरल में 6-6 स्टोर्स शामिल थे। इसके साथ ही कंपनी ने अगले महीने फरवरी में अपना 1000वां स्टोर स्थापित करने की काउंटडाउन शुरू कर दी है।
गणतंत्र दिवस पर शुरु किये गए 73 स्टोर्स लॉन्च में बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़ और पंजाब जैसे राज्य भी शामिल हैं। लेंसकार्ट विजन केयर में सबसे बड़े रिटेल नेटवर्क के साथ भारत में सबसे बड़ा आईवियर ब्रांड है और गणतंत्र दिवस के लॉन्च के साथ इसका उद्देश्य देश में नेटवर्क का और विस्तार करना और उसे मजबूत करना है।
इस अवसर पर लेंसकार्ट के सह-संस्थापक अमित चौधरी ने कहा कि हमें 73वें गणतंत्र दिवस पर एक ही दिन में देश में 73 स्टोर लॉन्च करने की बड़ी खुशी है। लेंसकार्ट में हमारा विजन लोगों के दुनिया को देखने और अनुभव करने के तरीके को बदलना है और इन नए आउटलेट्स के खुलने से अधिक से अधिक लोग लेंसकार्ट के ऑफर तक पहुंच सकते हैं। हमारा लक्ष्य 2027 तक वैश्विक स्तर पर 1 अरब लोगों के विजन को सक्षम बनाना है और यह उस दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
लेंसकार्ट के रिटेल विस्तार के मुख्य अधिकारी सुनील मेनन ने कहा कि लेंसकार्ट अपने खुदरा स्टोरों का तेजी से विस्तार कर रहा है और हम इसे आने वाले 2-3 वर्षों में भी जारी रखेंगे। इससे हमारे ब्रांड को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, हम सभी स्टोरों पर अपने ओमनीचैनल को मजबूत कर रहे हैं ताकि हम अपने ग्राहकों को अधिक कुशल और बेहतर खरीदारी अनुभव प्रदान करना जारी रख सकें।
उन्होंने आगे कहा कि भारत का खुदरा उद्योग दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में अलग तरह से काम करता है। यहां के टियर 2 और टियर 3 शहरों में रहने वाले लोग अपने टियर 1 समकक्षों की तरह ऑनलाइन ई-कॉमर्स का उपयोग करने के अलावा एक रिटेल स्टोर का अनुभव प्राप्त करना पसंद करते हैं। हम लेंसकार्ट के फ्रैंचाइजी नेटवर्क विस्तार के माध्यम से इन टियर 2 और टियर 3 मार्केट में अपनी सेवा प्रदान करने के इच्छुक हैं क्योंकि हमारे लिए लोगों की आंखों की जांच सेवाओं तक पहुंचना सबसे ज्यादा मायने रखती है।
लेंसकार्ट वर्तमान में अपने ओमनी-चैनल शॉपिंग अनुभव के माध्यम से सालाना 7 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है, जिसमें ऑनलाइन स्टोर, मोबाइल ऐप और 900 से अधिक ओमनी-चैनल स्टोरफ्रंट शामिल हैं। जल्द ही अगले महीने इसका 1000वां स्टोर खुलने वाला है। ये सारे स्टोर्स देश के कुल 175 से अधिक स्थानों में होंगे। आज वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे कारोबार के मद्देनजर हर नए स्टोर के खुलने से हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   799239
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच