समाचार ब्यूरो
07/01/2022  :  10:11 HH:MM
शासन को आसान और सुलभ बनाने में पीएफएमएस की अहम भूमिका : सीजीए दीपक दास
Total View  1285

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आने वाले महालेखा नियंत्रक (सीजीए) कार्यालय की पीएफएमएस इकाई ने गुरुवार को भुवनेश्वर में जयदेव भवन में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य अधिकारियों को प्रणाली के कामकाज और उपलब्धियों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए महालेखा नियंत्रक (सीजीए) श्री दीपक दास ने कहा कि भारत सरकार ने शासन में विश्वसनीयता और पारदर्शिता लाने के लिए पीएफएमएस की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा, â€œà¤ªà¥€à¤à¤«à¤à¤®à¤à¤¸ ने सार्वजनिक वित्तीय प्रणाली को पूरी तरह बदल दिया है। इससे सेवाओं की दूरदराज तक आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।”

श्री दास ने विभिन्न योजनाओं के लिए प्रत्यक्ष नकदी हस्तांतरण (डीबीटी) में पीएफएमएस को गेमचेंजर बताते हुए कहा कि डीबीटी ने बिचौलियों की व्यवस्था को खत्म कर दिया है और लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण सुनिश्चित किया है एवं पीएफएमएस ने वित्तीय सेवाओं की आपूर्ति में सबसे अहम साधन के रूप में काम किया है।

श्री दास ने पीएफएमएस का 100 फीसदी इस्तेमाल पूरा करने के लिए ओडिशा को बधाई भी दी और कहा कि ओडिशा उन छह राज्यों में शामिल है जिन्होंने पूरे देश में पीएफएमएस को सफलतापूर्वक लागू किया है। उन्होंने कहा, â€œà¤ªà¥€à¤à¤«à¤à¤®à¤à¤¸ एक अहम भूमिका निभा रहा है और यह शासन को आसान व सभी के लिए सुगम बना रहा है।”

वित्त विभाग, ओडिशा सरकार के प्रमुख सचिव श्री विशाल कुमार देव भी इस कार्यशाला में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि पीएफएमएस ने कई वर्षों के दौरान सार्वजनिक वित्त के प्रबंधन में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। श्री देव ने कहा, â€œà¤ªà¥€à¤à¤«à¤à¤®à¤à¤¸ ने शासन प्रणाली में ज्यादा विश्वसनीयता और पारदर्शिता सुनिश्चित की है।”

कार्यक्रम के दौरान, सिंगल नोडल अकाउंट (एसएनए) और रिसीट एक्सपेंडिचर एडवांस ट्रांसफर (रीट) मॉड्यूल पर तकनीक कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने भी एसएनए मॉडल में अपने मूल्य वर्धन पर प्रस्तुतीकरण दिया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3133778
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच