समाचार ब्यूरो
07/03/2023  :  08:07 HH:MM
गुणवत्ता के नियमों का दायरा बढ़ेगा, इससे सस्ता आयात भी कम होगा : गोयल
Total View  1286

वैश्विक बाजार में की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए गुणवत्ता जरूरी है। मंत्री ने कहा कि इसी लिए कई और उत्पादों पर गुणवत्ता मानक लागू किए जा रहे हैं ताकि उत्पादन के पैमाने में वृद्धि हो और भारतीय इकाइयां अधिक प्रतिस्पर्धी बन सके।

नयी दिल्ली- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि देश में बिकने और बनने वाले उत्पादों की गुणवत्ता के मानक सुनिश्चित करने के लिए सरकार दो-तीन वर्ष में सख्त और अनिवार्य नियम एवं प्रक्रियाएं लागू करने की योजना बना रही है।
श्री गोयल के पास उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्रालय का भी दायित्व है। राजधानी में मैस्मराइज 2023 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “जब तक हम अपने देश में गुणवत्ता के महत्व को नहीं पहचानेंगे, तब तक हम अपने बाजार में बाहर से निम्न गुणवत्ता वाले उत्पादों के प्रवाह को नहीं रोक पाएंगे।”
उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए गुणवत्ता जरूरी है। मंत्री ने कहा कि इसी लिए कई और उत्पादों पर गुणवत्ता मानक लागू किए जा रहे हैं ताकि उत्पादन के पैमाने में वृद्धि हो और भारतीय इकाइयां अधिक प्रतिस्पर्धी बन सके।
श्री गोयल ने यह भी कहा, “इस दिशा में हम सरकार में गुणवत्ता मानकों को बड़े पैमाने पर लागू करने के लिए काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि देश में दस साल पहले की तुलना में पिछले कुछ वर्षों में गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के दायरे में आने वाले उत्पादों की संख्या का लगभग चार गुना है।

श्री गोयल ने निर्माताओं, एफएमसीजी प्रदाताओं और उपभोक्ताओं से बड़े पैमाने पर, उच्च गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धी कीमतों पर भारतीय घरेलू विनिर्माण को पुनर्जीवित करने के लिए सामूहिक रूप से काम करने को कहा, ताकि भारत एक बार फिर बड़ी मात्रा में रोजगार, काम के अवसर, व्यापार के अवसर प्रदान करे और आवश्यकताओं को पूरा करे।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि हालांकि भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक उदार बनाया है जिससे कई विदेशी कंपनियां और विदेशी आपूर्तिकर्ता देश में आए हैं। उनमें से कुछ भारत में निर्माण कर रहे हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश ने भारत में माल का आयात किया है। श्री गोयल ने कहा कि यह वह दौर होना चाहिए था जब बड़े पैमाने पर गुणवत्तापूर्ण भारतीय विनिर्माण को मजबूत किया जाना था।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि देश में अंधाधुंध, निम्न गुणवत्ता, कम लागत वाले सामानों को आने की अनुमति देने से हम चूक गए।” श्री गोयल ने बताया कि एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र से भारत के आयात ने व्यापार घाटे को बहुत बढ़ा दिया है और घरेलू विनिर्माण को कमजोर करने में योगदान दिया है।
उन्होंने देखा कि आयात पर इस निर्भरता ने व्यवसायिक व्यक्तियों का एक समूह तैयार किया जो उपभोक्ताओं की जरूरत के लिए सस्ते आयात के उपभोक्ता मांग को पूरा करते रहे थे, लेकिन सस्ती चीजों का आयात से एक तरह से भारतीय विनिर्माण को नुकसान पहुंचाता रहा।

 






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4071139
 
     
Related Links :-
दूसरी तिमाही में रियलमी तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड बना
एफडीडीआई ने मनाया आईएनआई दिवस
बेनेली का राजधानी में विस्तार
शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर
दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग में सात प्रतिशत की कमी
आईडीबीआई बैंक के पहली तिमाही के लाभ में 62 प्रतिशत का उछाल
ईपीएफ खाताधारकों को 2022-23 के लिए मिलेगा 8.15 प्रतिशत ब्याज
येस बैंक का मुनाफा 10.3 प्रतिशत बढ़ा
सेंसेक्स पहली बार 67 हजार अंक के पार
सैमसंग का 6000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी एम 34 5 जी स्मार्टफोन लाँच