समाचार ब्यूरो
25/01/2022  :  10:49 HH:MM
गणतंत्र दिवस समारोह का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण
Total View  1294

अब जबकि भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष के उत्सव के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, दूरदर्शन द्वारा इस वर्ष के गणतंत्र दिवस का प्रसारण न केवल बड़े पैमाने पर होगा, बल्कि अनूठी विशेषताओं से लैस भी होगा। भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय वायु सेना 75 विमानों के विशाल बेड़े के विभिन्न करतबों के सीधे प्रसारण के साथ-साथ फ्लाई -पास्ट के नए पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के कवरेज के लिए तैनात 59 कैमरे और 160 से अधिक कर्मी राष्ट्रपति भवन से लेकर राजपथ से होते हुए इंडिया गेट पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक के पूरे खंड पर दूरदर्शन द्वारा किए गए विशाल प्रबंधों को दर्शाते हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के सभी पहलुओं की सभी कोणों से त्रुटिरहित कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवंबर 2021 से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं। दूरदर्शन ने राजपथ पर राष्ट्रपति भवन के गुंबद से लेकर नेशनल स्टेडियम के गुंबद तक 59 कैमरे लगाए हैं। राजपथ पर 33 कैमरे, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, नेशनल स्टेडियम में 16 कैमरे और राष्ट्रपति भवन में 10 कैमरे लगाए गए हैं।


लोगों को इस पूरे समारोह का विहंगम दृश्य दिखाने के लिए, दो 360 डिग्री कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से एक कैमरा राजपथ पर लगा है और दूसरा इंडिया गेट के शीर्ष पर। दोनों 360 डिग्री कैमरों के दृश्य डीडी नेशनल यूट्यूब चैनल पर दो अलग-अलग स्ट्रीम के माध्यम से लगातार लाइव-स्ट्रीम किए जायेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=SWWpb9ZDUII&list=PLUiMfS6qzIMx0yBaj1nzjLevzheuTOcc_&index=3

परेड करती टुकड़ियों और फ्लाई-पास्ट की हर मिनट की गतिविधि को दर्ज करने के लिए, दूरदर्शन ने 5 जिमी जिब्स, 100एक्स और 86एक्स टैली लेंस के संयोजन, 15 से अधिक वाइड एंगल लेंस, एबैकस लेंस आदि तैनात किए हैं। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और इंडिया गेट के बीच सजे हुए राजपथ के लुभावने दृश्यों को दिखाने के लिए एक कैमरा 120 फीट की ऊंचाई वाले हाइड्रोलिक क्रेन पर रखा गया है। प्रेसिडेंशियल एनक्लोजर और राजपथ पर रिमोट से नियंत्रित होने वाले विशेष पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=7EsU3zKZ7u4&list=PLUiMfS6qzIMx0yBaj1nzjLevzheuTOcc_&index=2

सभी प्रमुख स्थानों को डार्क फाइबर ऑप्टिकल कनेक्टिविटी, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बैकपैक कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़कर इस पूरे कवरेज को एकीकृत किया गया है। जमीन से प्रभावी कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, दूरदर्शन ने राजपथ पर एक अस्थायी प्रोडक्शन कंट्रोल रूम बनाया है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7979350
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज