मुंबई- गायिका खुशी कक्कर और अभिनेत्री लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज हो गया है।
'गोराये वाला क्रीम' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।गाने के वीडियो में लवली काजल अपने पति से गोरा चेहरा बनाने वाली क्रीम की डिमांड करती हैं। उनका कहना है कि खेत में काम करते-करते उनका चेहरा सांवला हो गया है। अब ऐसी क्रीम लेकर आइये जिसे लगाने से चेहरा गोरा हो जाएगा। गाने का बोल है - 'मेकप सेकप हम कुछउ ना जानी, तू मिलला सउखीन, एगो लिया द एराजा जी, गोराये वाला क्रीम...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत 'गोराये वाला क्रीम' गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार नितेश ठाकुर और वर्षा सिंह हैं। संगीतकार शंकर सिंह हैं। वीडियो डायरेक्शन संदीप राज का हैं। कोरियोग्राफर योगेश मौर्य हैं। इस गाने आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।