समाचार ब्यूरो
17/07/2023  :  21:38 HH:MM
यश कुमार की फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का फर्स्ट लुक रिलीज
Total View  1295


मुंबई- भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म चाची नंबर 1 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।


संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘चाची नंबर 1 के फर्स्ट लुक में यश कुमार झाड़ू बाल्टी एवं अन्य बर्तनों के साथ सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘चाची नंबर 1 का निर्माण यश कुमार इंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा के बैनर से हो रहा है।इस फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया कि चाची नंबर 1 मनोरंजन का सैलाब लेकर आने वाला है। फिल्म की पटकथा बेहद अनोखी और मनोरंजक है जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली है। इस फिल्म में मेरा लुक और किरदार बेहद चैलेंजिंग था लेकिन एक कलाकार के नाते मैंने खूब मेहनत की और तब जाकर फिल्म बन सकी। यह फिल्म अब दर्शकों के सामने रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बस अब महज औपचारिकताएं बाकी हैं। पहले फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज हो जाएगा उसके बाद फिल्म की रिलीज डेट कभी अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा।

यश कुमार ने दावा किया कि चाची नंबर वन जैसी फिल्म भोजपुरी में अभी तक किसी ने नहीं बनाई थी। चाची नंबर 1 में यश कुमार के अलावारक्षा गुप्ता,अमित शुक्ला ,मनोज टाइगर,सीपी भट्ट, राधे कुमार, लोटा तिवारी, चंदन कश्यप, नौशाद शेख ,चाइल्ड एक्टर दीक्षा की अहम भूमिका है।गीतकार राजेश मिश्रा और शेखर मधुर है जबकि संगीतकार मुन्ना दुबे हैं। कथा और पटकथा यश कुमार के साथ मनोज गुप्ता की है। एक्शन प्रदीप खड़का का है जबकि छायंकन जहांगीर सैयद ने किया है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   71397
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज