समाचार ब्यूरो
13/07/2023  :  20:56 HH:MM
15 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी रितेश पांडेय की फिल्म तू तू मैं मैं
Total View  1295


मुंबई- रितेश पांडेय की आने वाली फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ 15 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी!


जियो स्टूडियोज प्रस्तुत और मैडज़ मूवीज और एक्चुअल मूवीज प्रोडक्शन की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ में रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत, मधु शर्मा, यामिनी सिंह, अवधेश मिश्रा, प्रकाश जैश, के के गोस्वामी, महेश आचार्य और देव सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

रितेश पांडेय ने फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ को बेहद खास फिल्म बताया है। रितेश ने कहा कि ये फ़िल्म अपने नयेपन से भोजपुरी सिनेमा को एक नयी दिशा दिखाएगी एवं भोजपुरी सिनेमा जगत को उचाइयों पर ले के जाएगी। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के ग्राफ को बढ़ाने वाली है। फिल्म की पटकथा से लेकर संवाद और गाने इतने अच्छे हैं कि दर्शकों को फिल्म के दौरान फुल मनोरंजन मिलने वाला है। मैंने फिल्म के लिए बेहद मेहनत की है। सभी कलाकारों ने बेस्ट दिया है। इसलिए हम अपने सभी दर्शकों से आग्रह करेंगे कि वे हमारी फिल्म देखें और अपनी प्रतिक्रिया से भी हमें अवगत कराएं।

फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ की निर्माता ज्योति देशपांडे, अविनाश रोहरा, समीर आफताब और वेंकट महेश हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडरी हैं। कैमरामैन वासु, म्यूजिक छोटे बाबा, लिरिक्स अरबिंद तिवारी एवं सुमित सिंह चंद्रवंशी की है। लेखक इंद्रजीत कुमार हैं। एडिटर गुरजेंट सिंह हैं। कोरियोग्राफर संजय कोर्वे हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9183780
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज