समाचार ब्यूरो
27/06/2023  :  21:23 HH:MM
07 जुलाई को रिलीज होगी टॉलीवुड फिल्म ‘माया’
Total View  1294


कोलकाता- राजर्षि दे निर्देशित टॉलीवुड फिल्म ‘माया’ 07 जुलाई को रिलीज होगी।

डीएसआर एंटरटेनमेंट हाउस द्वारा प्रस्तुत और देबदास बनर्जी और रोहित बनर्जी द्वारा निर्मित, फिल्म माया में बंगाल के 19 बड़े स्तर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरा है,जिनमें बांग्लादेश के सुपर स्टार राफियाथ राशिद मिथिला भी शामिल हैं। यह भारत में उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म में शानदार स्टार कास्ट और क्रू मेबर्स में, राफियाथ रशीद मिथिला, तनुश्री चक्रवर्ती, ऋचा शर्मा, कोनीनिका बनर्जी, सुदीप्त चक्रवर्ती, रानीता दास, रताश्री दत्ता, देवलिना कुमार, सुदीप्त बनर्जी, सायंतनी गुहाथाकुटा, कमलेश्वर मुखर्जी, गौरव चक्रवर्ती, गौरव चटर्जी, राहुल अरुणोदय बनर्जी, अनिंद्य चटर्जी, ईशान मजूमदार, रोहित बनर्जी, अशिम रॉय चौधरी और कान सिंह सोढ़ा शामिल हैं।
राजर्षि दे बताया कि फिल्म माया अब तक की बनायी गयी फिल्मों में मेरी सबसे कठिन फिल्म थी। मैं खुद को सबसे भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे हमारे उद्योग के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर मिला। मैने अपनी सभी फिल्मों में दर्शकों को यह समझाने की कोशिश की है कि नारीवाद महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए नहीं है, महिलाएं तो पहले से ही काफी मजबूत हैं। इस कड़वी लेकिन सच्ची बात को समझने के दुनिया के नजरिए को बदलने की जरूरत है।
फिल्म माया एबोंग इप्सिता और राजर्षि दे द्वारा लिखित और देबदास बनर्जी और रोहित बनर्जी द्वारा निर्मित है। इसमें संगीत राणाजॉय भट्टाचार्जी द्वारा रचित है। रूपंकर, सोमलता और उजान ने फिल्म माया के गानों में अपनी आवाज दी है। फिल्म माया 07 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8953443
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज