समाचार ब्यूरो
18/05/2023  :  22:24 HH:MM
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन
Total View  1295


कान्स- भारतीय फिल्म उद्योग ने कहानी कहने और प्रौद्योगिकी में अपनी समृद्ध प्रतिभा का दम भरकर देश को रचनात्मक अर्थव्यवस्था की वैश्विक राजधानी बनाने का संकल्प लिया है।

सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को कान्स फिल्म समारोह में भारतीय पवेलियन के उद्घाटन के अवसर पर कहा, “ कहानी कहने की भूमि आज दुनिया की सुर्खियों में है। ”

उन्होंने कहा, “ हमने राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बहाली परियोजना शुरू की है। इस अभियान के तहत सभी 2200 फिल्मों को उनके फॉर्मर ग्लोरी के तौर पर बहाल किया जाएगा। ”

नयी दिल्ली से एक वीडियो संदेश में श्री ठाकुर ने कहा कि भारत ने दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं के लिए ‘अवसराें’ को पेश किया है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कान्स फिल्म बाजार में भारत के मंडप का उद्घाटन किया।

मंगलवार को शुरू हुए कान्स फेस्टिवल में सितारों से सजे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर मुरुगन ने किया और कहा, “हम एक ऐसा युग देख रहे हैं, जब भारतीय कंटेंट लोकल से ग्लोबल की ओर बढ़ रहा है। एनीमेशन, गेमिंग, विज़ुअल इफेक्ट्स और कॉमिक्स के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र पाइपलाइन में है। ”

इसका केन्द्र मुंबई बनने की उम्मीद की जा रही है।

डॉ मुरुगन ने कहा, “ भारत का फिल्म जगत इस वर्ष 11.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने की ओर अग्रसर है, जबकि फिल्म, टेलीविजन, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, वर्चुअल रियलिटी, परफॉर्मिंग आर्ट्स और वीडियो गेम्स में कंटेंट के लिए भारत को वैश्विक हब बनाने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट दिखाई देती है। ”

उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों में कान्स फिल्म मार्केट के नए कार्यकारी निदेशक गुइलौमे एस्मिओल थे। इस साल भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अभिनेत्री खुशबू सुंदर, सारा अली खान और उर्वशी रौतेला शामिल हैं।

सारा अली खान ने कहा, “ भारतीय सिनेमा और कला भाषा, क्षेत्र और राष्ट्रीयता से ऊपर है। ”

फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने कहा, “ फिल्म उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभों को प्राप्त करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी में भारत की क्षमता का दोहन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। भारतीय सिनेमा हर भारतीय के जीवन से जुड़ा हुआ है। ”

भारत इस कांस फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक तौर पर शामिल हुआ है। इस फेस्टिवल की शुरुआत 17 मई से हुई है जो कि 28 मई तक चलेगा। भारत इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस फेस्टिवल में कई भारतीय फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी जिनमें आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ भी शामिल है जिसका वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा और साथ ही साथ महान निर्देशक सत्यजीत रे की फिल्म ‘प्रतिद्वंदी’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर 20 नवंबर से 28 नवंबर तक होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 54वें संस्करण का पोस्टर जारी किया गया। मंडप भारत को एक फिल्मांकन गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए उत्सव के दौरान कई पैनल चर्चाओं की मेजबानी करेगा।

इस साल कान्स के आधिकारिक चयन में भारतीय फिल्मों में अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'कैनेडी', मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में, कोलकाता में जन्मे युधाजीत बसु, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे के पूर्व छात्र, 'नेहेमिच' हैं। दुनिया भर से फिल्म स्कूल प्रस्तुतियों के लिए सिनेफ कार्यक्रम और 1990 की मणिपुरी फिल्म, 'ईशानौ' (द चुजेन वन), जिसे अरिबम श्याम शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्मों को लिया गया है।

इसके अलावा स्वतंत्र निर्देशक कनु बहल की दूसरी फीचर फिल्म, 'आगरा', का चयन किया गया है। महोत्सव के दौरान कान फिल्म बाजार में कई नई भारतीय फिल्म प्रस्तुतियां दिखाई जाएंगी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   884413
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज