समाचार ब्यूरो
15/05/2023  :  22:15 HH:MM
निरहुआ- आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘माई- प्राइड ऑफ भोजपुरी’ का ट्रेलर रिलीज
Total View  1302


मुंबई- भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्म ‘माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।


‘
माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी’ के ट्रेलर को जियो स्टूडिओ से रिलीज किया गया है। जिसे निर्माता निशांत उज्ज्वल, अभिनेता सह सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया।

निशांत उज्जवल ने बताया कि मैंने अब तक जितनी फिल्म बनाई उसमें फिल्म ‘माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी’ सबसे बेहतरीन है। फिल्म काफी अच्छी है। फिल्म को जियो सिनेमा पर 16 मई को स्ट्रीम किया जाएगा। भोजपुरी सिनेमा के दर्शक इस फिल्म को जियो सिनेमा के एप पर फ्री देख पाएंगे। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि लोग इसे देखें और अपना प्यार – आशीर्वाद दें। हमारी फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग देखे, इसलिए हमने जियो सिनेमा पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि जियो स्टूडियो प्रस्तुत यशी फिल्म्स ,अभय सिन्हा एवं रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट कृत एक मां बेटे की कहानी पर आधारित फिल्म माई - प्राइड ऑफ भोजपुरी में लीड रोल में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अवधेश मिश्रा एवं किरण यादव हैं। इनके अलावा अमित शुक्ला, चिरकुट भाई , रोहित सिंह मटरू, धामा वर्मा, सृष्टि पाठक, संतोष पहलवान, अमित शर्राफ़, बृजेश त्रिपाठी, रिंकू भारती गोस्वामी, किरण यादव,संतोष पहलवान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की निर्माता ज्योति देशपांडे और निशांत उज्ज्वल हैं। निर्देशक और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं। डीओपी प्रमोद पांडेय हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव और संतोष उत्पाती हैं। एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू हैं। सह निर्माता डॉ संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4886763
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज