समाचार ब्यूरो
01/05/2023  :  23:22 HH:MM
मेरे जीवन साथी में नजर आयेंगे अरविंद अकेला कल्लू
Total View  1294


 à¤®à¥à¤‚बई- भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू फिल्म मेरे जीवन साथी में नजर आयेंगे।


निर्माता निशांत उज्जवल फिल्म 'मेरे जीवन साथी' बना रहे है। इस फिल्म के लिए उन्होंने अरविंद अकेला कल्लू को कास्ट किया है। कल्लू के अपोजिट साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की नई सनसनी मेघाश्री नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल उत्तर प्रदेश के जौनपुर और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में व्यापक स्तर पर चल रही है। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं।

फिल्म 'मेरे जीवन साथी' को लेकर निशांत उज्जवल ने बताया कि स्वस्थ मनोरंजन और फिल्म मेकिंग कला की अद्भुत कृति होने वाली है 'मेरे जीवन साथी'। यह भी मेरी अन्य फिल्मों की तरह परिवार, संस्कार और मानवीय मूल्यों के इर्द गिर्द होने वाली है। फिल्म 'मेरे जीवन साथी' फुल्ली कमर्शियल होते हुए भी मनोरंजन से भरपूर और क्लास फिल्में की तरह शोबर बन रही है। हमारी फिल्म कहानी प्रधान होती है। इसका अंदाजा दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज के बाद भी मिल जायेगा, जब वे इसे सिनेमाघरों में दिखेंगे। हम अपनी फिल्मों से महिला और पारिवारिक दर्शकों को भी जोड़ते आए हैं, जो सिलसला इस फिल्म में भी जारी रहेगा। फिल्म 'मेरे जीवन साथी' कहानी के अलावा गीत - संगीत के साथ नृत्य और एक्शन के मामले में भी बेहतरीन बन रही है। इसलिए हमें लगता है कि हमारी फिल्म 'मेरे जीवन साथी' साल की हायरेटेड चुनिंदा फिल्मों में से एक होगी।

गौरतलब है कि फिल्म 'मेरे जीवन साथी' की प्रस्तुति रेणु विजय फिल्मस इंटरटेनमेंट, भारत चल चित्र के एसोसिएशन मिलकर कर रही है।इस फिल्म में कल्लू और मेघाश्री के साथ राम सूजान सिंह, विद्या सिंह, आर्यन बाबू, संजु सोलंकी, नन्हें पांडेय, रिंकू यादव, नवनीत मिश्रा और संजय पांडेय मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी लालजी यादव ने लिखी है। कैमरा मनोज कुमार, डांस राम देवन सह निर्माता मनीष कुमार और कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर रमेश चौरसिया हाउस और शिवम पांडेय हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2593384
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज