समाचार ब्यूरो
09/03/2023  :  23:19 HH:MM
सतीश कौशिक के निधन पर बॉलीवुड सितारो ने जताया शोक
Total View  1293

सतीश कौशिक का आज निधन हो गया है। उनके निधन पर बॉलीवुड सितारों ने शोक जताया है। बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 à¤®à¥à¤‚बई- अभिनेता-निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर बॉलीवुड सितारो ने शोक व्यक्त किया है।

सतीश कौशिक का आज निधन हो गया है। उनके निधन पर बॉलीवुड सितारों ने शोक जताया है। बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सतीश कौशिक के करीब मित्र रहे अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के जरिए सतीश कौशिक के निधन की जानकारी दी।अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल से सतीश कौशिक के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, जानता हूं 'मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है।' पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखुंगा, ये मैंने कभी भी सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लगना। जिंदगी आपके बिना कभी भी पहले जैसी नहीं रहेगी सतीश। ओम शांति।
कंगना रनौत ने ट्वीट किया, इस भयावह न्यूज के साथ मेरी सुबह हुई। वह मेरे सबसे बड़े चियरलीडर थे। एक सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी बेहद दयालू और वास्तविक इंसान हैं। 'एमरजेंसी' में उनका निर्देशन करके मुझे काफी अच्छा लगा। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। ओम शांति
नेहा धूपिया ने सतीश कौशिक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "सिनेमा के लिए शुक्रिया। जो हंसी आपने दी, उसके लिए शुक्रिया। आपकी आत्मा को शांति मिले सतीश कौशिक जी। आपके परिवार को मेरा प्यार।" मधुर भंडारकर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "मैंने अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान हूं। वह हमेशा ही ऊर्जावान रहते थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। सतीश कौशिख के परिवार को मेरी सांत्वनाएं हैं।
रितेश देशमुख ने भी ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया 'विश्वास नहीं होता कि तुम चले गए। तुम्हारी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी।

 








Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3101453
 
     
Related Links :-
खुशी कक्कर और लवली काजल का गाना 'गोराये वाला क्रीम' रिलीज
करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ का टीजर रिलीज
'बिल भुगतान का स्मार्टर वे' के नए कैम्पेन में दिखाई देंगे आयुष्मान खुराना
डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर रिलीज हुयी ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’
ड्रीम गर्ल 2 को लोग पसंद करेंगे :आयुष्मान खुराना
डिजिटल इंडिया का 14903 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार को मंजूरी
53 वर्ष के हुये सैफ अली खान
62 वर्ष के हुये सुनील शेट्टी
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का पहला गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज
शाहरूख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर रिलीज