टोक्यो- जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया 23 अगस्त को दक्षिण चीन सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास करेंगे।
जापानी समाचार एजेंसी क्योडो ने शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया है कि जापान सेल्फ डिफेंस फोर्सेज, अमेरिकी नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के प्रमुख जहाज फिलीपींस के पास तैनात किए जाएंगे। जापान की अपने विमान वाहक में परिवर्तित किये जा रहे सबसे बड़े विध्वंसक इज़ुमो को भेजने की योजना है।
उन्होंने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य चीन के जहाजों की निगरानी करना है।
उन्होंने बताया कि अभ्यास के लिए कोई समय सीमा अभी तक निर्धारित नहीं है।
समाचार एजेंसी ने कहा कि यह अभ्यास चीन और फिलीपींस के बीच बढ़ते तनाव के बीच हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को एक चीनी तट रक्षक जहाज ने फिलीपींस की एक छोटी नाव पर पानी की बौछार करके उसे पुन: आपूर्ति मिशन करने से रोक दिया था। चीन के तट रक्षक बलों के इस कृत्य की फिलीपींस ने निंदा की थी।