|
कीव- यूक्रेन के पूर्वी शहर पोक्रोव्स्क में सोमवार को आवासीय इमारतों पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम सात लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए । अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रूस द्वारा दो मिसाइलों ने पोक्रोव्स्क शहर पर हमला किया। इस हमले में करीब सात लोगों की मौत हो गयी और पुलिस अधिकारियों, बचावकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी हैं। यहां बचाव प्रयास जारी हैं।
दोनेत्सक क्षेत्र के प्रमुख पावलो क्रिलेंको ने बताया कि पहले हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई और दूसरे हमले में आपातकालीन सेवाओं का एक अधिकारी तथा एक सेना का एक जवान भी मारा गया। उन्होंने कहा कि नष्ट हुईं ऊंची इमारतें, निजी घर, प्रशासनिक भवन, रेस्टोरेंट और होटल थीं।
यूक्रेनी अधिकारियों ने एक टेलीग्राम पर लिखा, "रूस एक आतंकवादी राज्य है। उसे उसके अपराधों के लिए दंडित किया जाना चाहिए!" उन्होंने कहा कि दूसरी मिसाइल पहली मिसाइल के 40 मिनट बाद गिरी, जिसमें सात लोग मारे गए और बचावकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि कल शाम को खार्किव क्षेत्र में "निजी घरों" पर रूसी मिसाइल हमले में करीब दो नागरिक मारे गए। उन्होंने कहा कि इस हमले में पांच लोग घायल हो गए।
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, ये हमले उत्तर-पूर्वी यूक्रेन में एक ‘रक्त स्थानांतरण केंद्र’ पर रूसी निर्देशित बम हमले के एक दिन बाद हुए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
|