समाचार ब्यूरो
31/07/2023  :  15:47 HH:MM
पाकिस्तान में बम विस्फोट में मृतकों की संख्या 54 हुई
Total View  1396

इस्लामाबाद- पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में एक राजनीतिक रैली के दौरान आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी गयी।

रिपोर्ट में बताया गया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे पूर्व कबायली इलाके बाजौर जिले के खार में जेयूआई-एफ सभा में रविवार शाम एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इसमें करीब 40 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उनमें से 83 घायलों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आत्मघाती हमले के पीछे आतंकवादी संगठन दाएश का हाथ है।

जियो न्यूज ने काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के अतिरिक्त महानिरीक्षक शौकत अब्बास के हवाले से बताया कि कल सम्मेलन दोपहर दो बजे शुरू हुआ, जबकि यह विस्फोट दो घंटे बाद शाम चार बजकर 10 मिनट पर हुआ।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बॉल बेयरिंग और विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान मिला है।

श्री अब्बास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में उनकी टीम ने हमले के पीछे के आतंकवादी समूह की पहचान कर ली है। ऐसा आशंका जतायी जा रही है कि आतंकवादियों ने सभा में किसी ‘विशेष’ को निशाना बनाया था।

श्री अब्बास ने कहा कि विस्फोट स्थल पर कई सबूत मिले हैं और जल्द ही फोरेंसिक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि शायद विस्फोट में 10-12 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। इस बीच, केपी सीटीडी ने खार स्टेशन हाउस ऑफिसर नियाज़ मोहम्मद की ओर से अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ आतंकवाद, हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य अपराधों के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की।

इसके अलावा, सीटीडी के बाजौर के वरिष्ठ अधीक्षक (एसपी) अमजद खान ने कहा कि जांचकर्ताओं ने अपराध स्थल का दौरा किया और घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किये जा रहे हैं।

अमेरिका और सऊदी अरब ने आत्मघाती विस्फोट की निंदा की। रूस ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2049889
 
     
Related Links :-
भारत की विकास यात्रा में सहभागी बनें ब्रिक्स के राष्ट्र: मोदी
जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग अवैध रूप से पहुंचा उत्तर कोरिया
वेस्ट बैंक में इजरायली हमला , एक फिलिस्तीनी की मौत, 8 घायल
विकासशील देश बंगलादेश के विकास मॉडल का कर सकते है अनुसरण : विश्व बैंक
बंगलादेश: मूसलाधार वर्षा में बाढ़ व भूस्खलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के सात नागरिकों की मौत
पाकिस्तान में बस-डंपर की टक्कर में 04 की मौत, 18 घायल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा
ट्विटर के भुगतान वाले ग्राहक ही विज्ञापन राजस्व के पात्र : मस्क