समाचार ब्यूरो
17/04/2023  :  23:40 HH:MM
यूक्रेन के यात्री विमान को मार गिराने वाले 10 ईरानी अधिकारियों को सजा
Total View  1285


तेहरान - वर्ष 2020 में ईरान की राजधानी तेहरान के पास यूक्रेन के एक यात्री विमान को घातक तरीके से गिराने के लिए जिम्मेदार टोर-एम1 प्रणाली के ईरानी कमांडर को नौ अन्य लोगों के साथ 13 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। सजा एक से लेकर तीन साल तक की है।

ईरान के मीडिया ने देश की न्यायपालिका का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि सैन्य अदालत ने इस मामले में 20 सुनवाई की और 10 प्रतिवादियों को सजा सुनाने से पहले 117 मुकदमों की समीक्षा की।
समाचार एजेंसी ने फैसले का हवाला देते हुए कहा कि सबसे लंबी सजा पाने वाले कमांडर को अपने वरिष्ठों के आदेश का उल्लंघन करने और यूक्रेन के यात्री विमान की ओर दो रॉकेट दागने का दोषी पाया गया। उसने गलती से उसे क्रूज मिसाइल समझ लिया था। उसे पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देना होगा।
आईआरएनए ने कहा कि अदालत का फैसला प्रारंभिक है और अगले 20 दिनों के भीतर अपील की जा सकती है।
गौरतलब है कि आठ जनवरी, 2020 को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस द्वारा संचालित एक बोइंग 737 को तेहरान से प्रस्थान करने के तुरंत बाद गिरा दिया गया था। दुर्घटना में ईरान, कनाडा, यूक्रेन, अफगानिस्तान, जर्मनी, स्वीडन और ब्रिटेन के नागरिकों सहित सभी 176 लोगों की मौत हो गई।
ईरान ने बाद में कहा कि कुद्स फ़ोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या पर अमेरिका के साथ तनातनी के दौरान उसकी सेना ने विमान को एक शत्रुतापूर्ण क्रूज मिसाइल समझ लिया था और उसे गलती से मार गिराया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5182525
 
     
Related Links :-
भारत की विकास यात्रा में सहभागी बनें ब्रिक्स के राष्ट्र: मोदी
जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
अमेरिकी सैनिक ट्रैविस किंग अवैध रूप से पहुंचा उत्तर कोरिया
वेस्ट बैंक में इजरायली हमला , एक फिलिस्तीनी की मौत, 8 घायल
विकासशील देश बंगलादेश के विकास मॉडल का कर सकते है अनुसरण : विश्व बैंक
बंगलादेश: मूसलाधार वर्षा में बाढ़ व भूस्खलन से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के सात नागरिकों की मौत
पाकिस्तान में बस-डंपर की टक्कर में 04 की मौत, 18 घायल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा
ट्विटर के भुगतान वाले ग्राहक ही विज्ञापन राजस्व के पात्र : मस्क