समाचार ब्यूरो
07/03/2022  :  19:57 HH:MM
केजरीवाल ने 1000 से अधिक ठेके खोलकर दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया :- चौ0 अनिल कुमार
Total View  1285

मुख्यमंत्री केजरीवाल की नई शराब नीति में भारी मुनाफा खोरी से दिल्ली के युवा बर्बाद हो रहे है :- चौ0 अनिल कुमार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी में सभी हदें पार करके बढ़ती महंगाई में युवाओं को रोजगार देने की बजाय एक के साथ एक फ्री शराब की बोतल मुहैया कराकर उनके भविष्य को अंधकार में झौक दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भारी विरोध के कारण शराब पर छूट की योजना बंद कर दी है लेकिन अब ठेको पर शराब की एक बोतल उतने ही दाम में बेची जा रही जितने दाम में दो बोतले बेची जा रही थी । उन्होंने कहा कि शराब पर होने वाली कमाई का फायदा किसकी जेब में जा रहा हैकेजरीवाल जवाब दे। प्रदेश अध्यक्ष ने यह बयान नई दिल्ली जिला कांग्रेस कमेटी के अमर कालोनीलाजपत नगर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करके दियाजिसका आयोजन जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कसाना ने किया।कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष के साथ अ0भा0क0कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री शक्तिसिन्ह गोहिलपूर्व मंत्री डानरेन्द्र नाथप्रोकिरण वालियाप्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक दत्तप्रदेश महिला अध्यक्ष अमृता धवनपूर्व विधायक नीरज बसौयाब्रहम यादवरोमेश सब्बरवालपूर्व पार्षद कुवंर सेनकॉआर्डिनेटर अनिल तंवरलीलाधर भट्टप्रियंका सिंहसुखबीर पंवार और रिषी राठी सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता  à¤®à¥Œà¤œà¥‚द थे।अनिल कुमार ने कहा कि मोदी के अनुसरण पर भविष्य का सपना दिखाकर केजरीवाल 2047 à¤®à¥‡à¤‚ आत्मनिर्भरता की बात करके युवाओं को शराब परोस रहे है जिससे राजधानी में चोर-बाजारीलूटपाट व अपराधिक घटनाओं के बढ़ने से कानून व्यवस्था व ट्रेफिक व्यस्था ध्वस्त हो रही है। उन्होंने कहा कि काग्रेस सरकार के दौरान शराब मुक्ति की बात करने वाले केजरीवाल ने सत्ता के à¤µà¤°à¥à¤·à¥‹à¤‚ में दिल्ली में 1000 à¤¸à¥‡ अधिक शराब के ठेके खोलकर नशे की राजधानी बना दिया और निजी स्वार्थ तथा पार्टी फंड एकत्रित करने के लिए सैकड़ों करोड़ का भ्रष्टाचार करके नई शराब नीति लागू किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा भाजपा के साथ सांठगांठ और शराब माफिया के मिलीभगत करके आप विधायकों व समर्थकों के पास अवैध सम्पत्ति बढ़ रही है।

चौअनिल कुमार ने कहा कि नई दिल्ली का एनडीएमसी क्षेत्र मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की विधानसभा में आता है। केजरीवाल ने वायदा करने के बाद भी दिल्ली में शराब की नीति के तहत कौने-कौनगली मौहल्ले में शराब की दुकाने खोलने की तरफ पूरा ध्यान दिया जबकि एनडीएमसी के 4500 à¤¸à¥‡ अधिक रेगुलर मस्टर रोल ;आर.एम.आर.द्ध के कर्मचारी 2014 à¤¸à¥‡ पक्के करने की मांग करके हड़ताल कर रहे है जिनके हकों की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल और भाजपा ने 2013, 2014 à¤”र 2020 à¤•à¥‡ चुनावों के घोषणा पत्र में एनडीएमसी के कर्मचारियों सहित हजारों अनुबंधित कर्मचारियोंआंगनबाड़ी और गेस्ट टीचरों को पक्का करने का वायदा किया था।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1035283
 
     
Related Links :-
दिसंबर तक खत्म होगा ओखला से कूड़े का पहाड़ : केजरीवाल
पंजाब में सरकार गठन के बाद AAP ने हरभजन सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
भगवंत मान कर्जे में डूबे पंजाब का 2 करोड़ रुपए बचाने के लिए काम करें : मनजिन्दर सिंह सिरसा
TMC से आसनसोल लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो विधानसभा के लिए लड़ेंगे उपचुनाव
उत्तराखंड: धामी के हारने के बाद कौन बनेगा CM? रेस में 3 नाम आए सामने
UP Muslim Majority Seats Result: 30 फीसदी से ज्यादा आबादी वाले इलाकों में किसका गड़बड़ाया गणित
कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह पर फोड़ा पंजाब में हार का ठीकरा, अब पार्टी करेगी समीक्षा
राहुल गांधी की संजय राउत को चिट्ठी, कहा- जिस तरह से आपको जांच एजेंसियां टारगेट कर रही हैं, मैं निंदा करता हूं
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, बोले- एग्जिट पोल के जरिए वोट की चोरी की हो रही कोशिश, ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव
किसान नेताओं ने खारिज किए एक्जिट पोल, कहा- विश्वसनीयता खो चुका है टीवी मीडिया, हकीकत एकदम अलग