समाचार ब्यूरो
07/03/2022  :  17:31 HH:MM
जन औषधि योजना ने भारत में एक मौन क्रांति ला दी है-मनसुख मांडविया
Total View  1292

जन औषधि योजना से लोगों को मिल रही हैं सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां-आदेश गुप्ता
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘जन औषधि दिवस’ के उपलक्ष्य में वर्चुअल संबोधन का आयोजन आज गोविंदपुरी में किया गया जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने जन औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी एवं सांसद श्री रमेश बिधूड़ी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज जन औषधी योजना महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह योजना भारत में एक मौन क्रांति के रुप में हमारे सामने आया है। प्रदेश के गोविंदपुरी में जन औषधी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मांडविया ने कहा कि आज कई युवाओं को इस जन औषधि योजना के तहत रोजगार भी मिला है। इस योजना माध्यम से कोई भी जिसके पास मेडिकल स्टोर खोलने का सर्टिफिकेट हो, एक सिंगल पेज फॉर्म भरने मात्र से वह जन औषधि केंद्र खोल सकता है क्योंकि इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है। जन औषधि परियोजना आम जन को सस्ती एवं उत्तम दवाईयां उपलब्ध करवा रही हैं।श्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों का साथी बन चुका है क्योंकि कम दामों में उन्हें जेनरिक दवाएं उपलब्ध हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जन औषधि जन उपयोगी साबित हुआ है। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रमों चाहे वह मन की बात हो, लाल किले से भाषण हो या फिर संसद के अपने संबोधन में जन औषधि के बारे में बताते हैं, उसस  à¤²à¥‹à¤—ों को प्रोत्साहन मिलता है और इसके प्रति लोगों की रुचि और बढ़ती है। à¤ªà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने सभी को भारत के प्रतीक जन औषधि दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश भर में 8664 से अधिक जन औषधि केंद्रों के माध्यम से जनता को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण 1400 से अधिक दवाएं उपलब्ध करा रही है जिससे पिछले सात सालों में जरुरतमंदों के लगभग 13000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि जब लोग बिमार होते थे तो मंहगाई के कारण वे अपना इलाज करा पाने में असहाय महसूस करता था या वे अपना इलाज नहीं करा पाते थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब एवं असहाय लोगों को भी जन औषधि योजना एवं आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ लाभ पहुंचाने का काम किया है।श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि ‘टेलीमेडिसिन’ भारत में एक क्रांति लेकर आया है जिससे दूरदराज ग्रामिण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी बेहतर चिकित्सा परामर्श एवं विशेषज्ञों से किसी भी बिमारी के बारे में जानकारी मिल रही है। जो लोग बिमारी का इलाज कराने के लिए शहरों का रुख लेते थे आज उन्हें टेलीमेडिसिन के माध्यम से पैसा और आने-जाने का खर्च दोनों की बचत हो रही है। उन्होंने मनसुख मांडविया को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज दिल्ली के हर एक वार्ड के अंदर जन औषधि केंद्र के खुलने से आम जन और गरीब व्यक्ति भी सस्ती एवं अच्छी दवाइयों का लाभ ले रहे है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   890767
 
     
Related Links :-
दिसंबर तक खत्म होगा ओखला से कूड़े का पहाड़ : केजरीवाल
पंजाब में सरकार गठन के बाद AAP ने हरभजन सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
भगवंत मान कर्जे में डूबे पंजाब का 2 करोड़ रुपए बचाने के लिए काम करें : मनजिन्दर सिंह सिरसा
TMC से आसनसोल लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो विधानसभा के लिए लड़ेंगे उपचुनाव
उत्तराखंड: धामी के हारने के बाद कौन बनेगा CM? रेस में 3 नाम आए सामने
UP Muslim Majority Seats Result: 30 फीसदी से ज्यादा आबादी वाले इलाकों में किसका गड़बड़ाया गणित
कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह पर फोड़ा पंजाब में हार का ठीकरा, अब पार्टी करेगी समीक्षा
राहुल गांधी की संजय राउत को चिट्ठी, कहा- जिस तरह से आपको जांच एजेंसियां टारगेट कर रही हैं, मैं निंदा करता हूं
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, बोले- एग्जिट पोल के जरिए वोट की चोरी की हो रही कोशिश, ये लोकतंत्र का आखिरी चुनाव
किसान नेताओं ने खारिज किए एक्जिट पोल, कहा- विश्वसनीयता खो चुका है टीवी मीडिया, हकीकत एकदम अलग