समाचार ब्यूरो
06/03/2022  :  19:00 HH:MM
उत्तरी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ पहले राहगीरी दिवस का हुआ आयोजन, केजरीवाल सरकार के जन आंदोलन में शामिल हुए बुराड़ी के लोग
Total View  1290

डीडीसी ने राहगिरी फाउंडेशन और डब्ल्यूआरआई इंडिया के सहयोग से बुराड़ी में युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' पहल के तहत 'राहगीरी दिवस' का आयोजन किया
दिल्ली सरकार के थिंक टैंक डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ने राहगीरी फाउंडेशन और डब्ल्यूआरआई इंडिया के सहयोग से रविवार  को पहला 'राहगीरी दिवस' आयोजित किया। यह कार्यक्रम बुराड़ी विधायक संजीव झा और दिल्ली सरकार की पर्यावरण सलाहकार रीना गुप्ता  की उपस्थिति में आयोजित किया गया।बुराड़ी की  बाबा कॉलोनी से प्रधान कॉलोनी तक की पुश्ता रोड कुछ घंटों के लिए बंद कर दी गई, ताकि स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में मनोरंजन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकें। यह लोगों में स्वास्थ्य, फिटनेस, एकजुटता और आनंद को बढ़ावा देता है। राहगीरी दिवस के दौरान साइकिलिंग, स्केटिंग, खेल, नुक्कड़ नाटक, संगीत बैंड, पेंटिंग, नृत्य, प्रदर्शन कला, योग, एरोबिक्स, ज़ुम्बा आदि मनोरंजक गतिविधियों में हजारों स्थानीय निवासियों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया और अपने हिस्से के प्रदूषण को कम करने का संकल्प लिया। दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों ने पर्यावरण और पृथ्वी के भविष्य को लेकर रचनात्मक तरीके से चिंता व्यक्त की, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।बुराड़ी विधायक संजीव झा लोगों में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैली में शामिल हुए। दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ चल रहे जन आंदोलन में बुराड़ी के लोगों के शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदूषण हम सभी को प्रभावित करता है। 'राहगिरी दिवस' जैसी पहल लोगों को उनकी समान समस्याओं के लिए एकजुट होने का अवसर प्रदान करती है। चूंकि स्थानीय लोग  'राहगिरी दिवस' पर एक-दूसरे से व्यक्तिगत बातचीत करते हैं, इसलिए उन्हें अपने हितों को पहचानने और प्रदूषण को कम करने के लिए रणनीति बनाने का अवसर मिलता है। बुराड़ी के लोगों को भी यमुना का आशीर्वाद प्राप्त है। दिल्ली में प्रदूषण कम करने के बुराड़ी वासियों के उत्साह ने आश्वस्त किया है कि हम इसी तरह एकजुट होकर यमुना को साफ करेंगे।इस दौरान दिल्ली सरकार की पर्यावरण सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को प्रोत्साहित करके दिल्ली को दुनिया का सबसे हरा-भरा और स्वच्छ शहर बनाने की दृष्टि से युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की। ऐसे में डीडीसी दिल्ली ने प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को एक साथ लाने के लिए 'राहगीरी' की शुरुआत की। यह कार्यक्रम संदेश देता है कि यदि हम प्रदूषण को कम करना चाहते हैं तो हमें निजी वाहनों पर निर्भर रहना बंद करना होगा। पटपड़गंज, नजफगढ़, सीआर पार्क और अब बुराड़ी में स्थानीय लोगों के उत्साह को देखकर हम आश्वस्त हैं कि इस तरह की पहल का नेतृत्व पूरी तरह से समाज द्वारा किया जाना चाहिए। डीडीसी की ओर से जल्द एक गाइडबुक जारी की जाएगी, ताकि लोग अपने आसपास 'राहगीरी दिवस' आयोजित करने की पहल कर सकें।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1191399
 
     
Related Links :-
उत्तर प्रदेश: शादी की आधी रस्में हो चुकी थीं पूरी, गंजे पति को देख लड़की ने शादी से किया इनकार
सभी आंगवाड़ी कर्मी काम पर लौट आएं, बच्चों के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा- कैलाश गहलोत
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को किया सम्मानित
शालीमार बाग़ चौक व श्री अटल बिहारी वाजपेयी सेंट्रल मॉडल मार्केट का उद्घाटन
Exit Polls पर प्रियंका गांधी बोलीं- हम पूरी मेहनत से लड़े, परिणाम का कर रहे इंतजार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: वैश्विक महामारी के बाबजूद महिलाओं के हौसले बुलंद
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को किया गया सम्मानित
दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया महिला दिवस दौड़
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया
राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘बेटी बचाओ’ विषय पर वेबिनार आयोजित किया