समाचार ब्यूरो
06/01/2022  :  09:44 HH:MM
टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) ने ‘कोड ऑफ प्रैक्टिस फॉर सेक्योरिंग कंज्यूमर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी)’ जारी की
Total View  1285

संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के अंतर्गत टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) ने उपभोक्ता इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) उपकरणों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से वैश्विक मानकों एवं सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप एक आधारभूत आवश्यकता के रूप में “कोड ऑफ प्रैक्टिस फॉर सेक्योरिंग कंज्यूमर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी)” नाम की एक रिपोर्ट जारी की है। ये दिशानिर्देश उपभोक्ता आईओटी उपकरणों एवं इकोसिस्टम को सुरक्षित करने के साथ-साथ इससे संबंधित कमजोरियों के प्रबंधन में मदद करेंगे। यह रिपोर्ट आईओटी उपकरणों के निर्माताओं, सेवा प्रदाताओं / सिस्टम इंटीग्रेटर्स और एप्लिकेशन डेवलपर्स आदि के उपयोग के लिए है।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) à¤¦à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤¾ भर में बेहद तेजी से उभरती हुई तकनीकों में से एक है, à¤œà¥‹à¤•à¤¿ समाज, à¤‰à¤¦à¥à¤¯à¥‹à¤— और उपभोक्ताओं के लिए व्यापक लाभकारी अवसर प्रदान करती है। इस तकनीक का उपयोग कनेक्टेड उपकरणों की सहायता से बिजली, à¤®à¥‹à¤Ÿà¤° वाहन, à¤¸à¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ एवं निगरानी, à¤¦à¥‚रस्थ स्वास्थ्य प्रबंधन, à¤•à¥ƒà¤·à¤¿, à¤¸à¥à¤®à¤¾à¤°à¥à¤Ÿ होम और स्मार्ट सिटी आदि जैसे विभिन्न कार्यक्षेत्रों में स्मार्ट बुनियादी ढांचे के निर्माण में किया जा रहा है। सेंसर, à¤¸à¤‚चार प्रौद्योगिकियों (सेलुलर और गैर-सेलुलर), à¤à¤†à¤ˆ/एमएल, à¤•à¥à¤²à¤¾à¤‰à¤¡/एज कंप्यूटिंग इत्यादि जैसी विभिन्न प्रौद्योगिकियों में हालिया प्रगति से आईओटी लाभान्वित हुई है।

अनुमानों के अनुसार, à¤µà¤°à¥à¤· 2026 à¤¤à¤• वैश्विक स्तर पर 26.4 à¤¬à¤¿à¤²à¤¿à¤¯à¤¨ आईओटी उपकरण उपयोग में लाए जा सकते हैं। इसमें से लगभग 20 à¤ªà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¶à¤¤ उपकरण सेलुलर प्रौद्योगिकियों पर आधारित होंगे। उपभोक्ता और उद्यम आईओटी उपकरणों का अनुपात 45 à¤ªà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¶à¤¤:55 à¤ªà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¶à¤¤ का हो सकता है।

दूरसंचार विभाग (डीओटी) à¤¦à¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ जारी राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति (एनडीसीपी) 2018 à¤•à¥‡ अनुसार, à¤µà¤°à¥à¤· 2022 à¤¤à¤• पांच बिलियन कनेक्टेड उपकरणों के लिए एक इकोसिस्टम बनाया जाना है। इसलिए, à¤¯à¤¹ उम्मीद की जाती है कि वर्ष 2022 à¤¤à¤• भारत में पांच बिलियन का लगभग 60 à¤ªà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¶à¤¤ यानी तीन बिलियन कनेक्टेड उपकरण मौजूद हो सकते हैं।

आईओटी उपकरणों की पूर्वानुमानित वृद्धि को देखते हुए, à¤¯à¤¹ सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आईओटी से जुड़े अंतिम बिंदु संरक्षा एवं सुरक्षा संबंधी मानकों तथा दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि उपयोगकर्ताओं और इन आईओटी उपकरणों को जोड़ने वाले नेटवर्क की सुरक्षा की जा सके। दैनिक जीवन में उपयोग किए जा रहे उपकरणों / à¤¨à¥‡à¤Ÿà¤µà¤°à¥à¤• की हैकिंग से कंपनियों, à¤¸à¤‚गठनों, à¤°à¤¾à¤·à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‹à¤‚ और इन सबसे भी ऊपर आम लोगों को नुकसान होगा। इसलिए, à¤†à¤ˆà¤“टी इकोसिस्टम को एंड-टू-एंड यानी उपकरणों से लेकर अनुप्रयोगों तक सुरक्षित करना बेहद महत्वपूर्ण होगा।

दूरसंचार विभाग के अंतर्गत टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) à¤µà¤¿à¤µà¤¿à¤§ हितधारकों के साथ भागीदारी करते हुए आईओटी के क्षेत्र में काम कर रहा है और इसने सोलह तकनीकी रिपोर्टें जारी की हैं (https://tec.gov.in/M2M-IoT-technical-reports)।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1574046
 
     
Related Links :-
उत्तर प्रदेश: शादी की आधी रस्में हो चुकी थीं पूरी, गंजे पति को देख लड़की ने शादी से किया इनकार
सभी आंगवाड़ी कर्मी काम पर लौट आएं, बच्चों के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा- कैलाश गहलोत
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को किया सम्मानित
शालीमार बाग़ चौक व श्री अटल बिहारी वाजपेयी सेंट्रल मॉडल मार्केट का उद्घाटन
Exit Polls पर प्रियंका गांधी बोलीं- हम पूरी मेहनत से लड़े, परिणाम का कर रहे इंतजार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: वैश्विक महामारी के बाबजूद महिलाओं के हौसले बुलंद
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को किया गया सम्मानित
दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया महिला दिवस दौड़
उत्तरी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ पहले राहगीरी दिवस का हुआ आयोजन, केजरीवाल सरकार के जन आंदोलन में शामिल हुए बुराड़ी के लोग
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया