समाचार ब्यूरो
04/01/2022  :  10:15 HH:MM
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने क्षेत्रीय भाषाओं में प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन-एनईएटी 3.0 और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद-एआईसीटीई द्वारा निर्धारित तकनीकी पुस्तकों का विमोचन किया
Total View  1284

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के छात्रों के लिए सर्वोत्तम विकसित एड-टेक समाधान और पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए एकल मंच प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन-एनईएटी-3.0 का शुभारंभ किया। मंत्री महोदय ने इस अवसर पर क्षेत्रीय भाषाओं में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद-एआईसीटीई द्वारा निर्धारित तकनीकी पुस्तकों का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री प्रधान ने कहा कि एनईएटी डिजिटल अंतर को पाटने, विशेष रूप से आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के बीच और भारत और दुनिया की ज्ञान-आधारित आवश्यकता को पूरा करने में बहुत बड़ा परिवर्तनकारी साबित होगा। मंत्री महोदय ने बताया कि 58 वैश्विक और भारतीय स्टार्ट-अप एड-टेक कंपनियां एनईएटी मंच पर मौजूद हैं और सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने, रोजगार योग्य कौशल विकसित करने और सीखने के नुकसान पर काबू पाने के लिए 100 पाठ्यक्रम और ई-संसाधनों की पेशकश कर रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ई-सामग्री और संसाधन और एनईएटी जैसे डिजिटल ढांचे सीखने के नुकसान को कम करने के लिए सही दिशा में एक कदम हैं।

 

मंत्री महोदय ने एआईसीटीई को कौशल भारत के साथ एनईएटी में पाठ्यक्रमों को एकीकृत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि रोजगार क्षमता को बढ़ावा देने और भविष्य के लिए हमारे युवाओं को तैयार करने के लिए कौशल के उभरते क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने एआईसीटीई और एड-टेक कंपनियों से कम से कम संभव लागत में ई-संसाधनों की पेशकश करने का आग्रह किया। श्री प्रधान ने वैश्विक एड-टेक कंपनियों और भारतीय स्टार्ट-अप्स की सराहना की जो एनईएटी 3.0 का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा को सुलभ और किफ़ायती बनाने के लिए सहयोगी दृष्टिकोण के साथ काम करने के लिए सभी एड-टेक का स्वागत है। उन्होंने कहा कि एड-टेक को यह याद रखना चाहिए कि एकाधिकार और शोषण के लिए कोई जगह नहीं है।

माननीय शिक्षा मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि आज 12 लाख से अधिक सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को एनईएटी 3.0 के अंतर्गत 253 करोड़ रुपये से अधिक के मुफ्त एड-टेक कोर्स कूपन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह नए वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से छात्र समुदाय को दिए गए सबसे बड़े उपहारों में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत 21वीं सदी में वैश्विक अर्थव्यवस्था का नेतृत्व करेगा और व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए सबसे पसंदीदा बाजार होगा।

 

क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी पुस्तकों के बारे में श्री प्रधान ने कहा कि हमारी विविध भाषाएं हमारी शक्ति हैं और एक अभिनव समाज के निर्माण के लिए उनका उपयोग करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में सीखने से महत्वपूर्ण सोच क्षमता का विकास होगा और हमारे युवाओं को वैश्विक नागरिक बनने में सक्षम बनाया जाएगा।

एनईएटी:

प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (एनईएटी) शिक्षा क्षेत्र में सर्वोत्तम विकसित तकनीकी समाधानों का उपयोग करने के लिए शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए एक मंच पर युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए एक पहल है। ये समाधान बेहतर सीखने के परिणामों और आला क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए व्यक्तिगत और अनुकूलित सीखने के अनुभव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हैं। एआईसीटई, शिक्षा मंत्रालय यह सुनिश्चित करते हुए प्रक्रिया में सुविधाकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है कि समाधान बड़ी संख्या में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए स्वतंत्र रूप से उपलब्ध हैं। एनईएटी में 100 उत्पादों के साथ 58 शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियां हैं जो रोजगार योग्य कौशल, क्षमता निर्माण और सीखने के अंतराल को पाटने में मदद करती हैं।

 

इस अवसर पर उच्च शिक्षा सचिव श्री संजय मूर्ति; एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे; एआईसीटीई के उपाध्यक्ष, प्रो. एम पी पूनिया, एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार, और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।







Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7713360
 
     
Related Links :-
उत्तर प्रदेश: शादी की आधी रस्में हो चुकी थीं पूरी, गंजे पति को देख लड़की ने शादी से किया इनकार
सभी आंगवाड़ी कर्मी काम पर लौट आएं, बच्चों के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा- कैलाश गहलोत
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को किया सम्मानित
शालीमार बाग़ चौक व श्री अटल बिहारी वाजपेयी सेंट्रल मॉडल मार्केट का उद्घाटन
Exit Polls पर प्रियंका गांधी बोलीं- हम पूरी मेहनत से लड़े, परिणाम का कर रहे इंतजार
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: वैश्विक महामारी के बाबजूद महिलाओं के हौसले बुलंद
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को किया गया सम्मानित
दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया महिला दिवस दौड़
उत्तरी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ पहले राहगीरी दिवस का हुआ आयोजन, केजरीवाल सरकार के जन आंदोलन में शामिल हुए बुराड़ी के लोग
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया