समाचार ब्यूरो
31/01/2022  :  15:10 HH:MM
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर मैं आज 3:00 से 6:00 होगा कीर्तन
Total View  1309

सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 62 में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को भी सत्संग कीर्तन भजन आदि का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर पीठाधीश्वर श्री धीरज जी महाराज ने बताया कि Corona के नियमों का पालन करते हुए भजन और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा भक्त को खांसी जुकाम या बुखार है वह घर रह कर ही ऑनलाइन दर्शन का लाभ ले सकता है
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर धीरज महाराज ने कहा कि बाबा के दर्शन लाभ जरूर ले अगर किसी बीमारी से ग्रस्त हैं ऑनलाइन घर बैठ कर दर्शन लाभ ले नहीं तो मंदिर में आकर ले धीरज जी महाराज ने कहा कि कोरोना पूरी तरह फैल रहा है धीरज जी महाराज ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए मातृभूमि या देश सर्वप्रथम होना चाहिए और सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का पालन करना चाहिए इसीलिए Corona जैसी घातक बीमारी से देश और देशवासियों को बचाए रहने के लिए उचित उपाय और आसपास अपना ख्याल रखना चाहिए जो भक्त मंदिर में दर्शन लाभ ले रहे हैं वह मास्क लगाकर आए और मास्को पूरी तरह नाक तक लगाएं जिससे अगर कहीं संक्रमण के लक्षण हैं तो दूसरे भक्तों में ना जाएं करोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज भी लेकर 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक बाबा जी का कीर्तन भजन सत्संग होगा जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा अगर किसी को करोना या सर्दी जुकाम बुखार है तो वह कृपया कार्यक्रम को ऑनलाइन ही देखें ।। जय बाबे दी






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1941421
 
     
Related Links :-
चुनाव, होली और हेल्दी हिदायतें
साईं बाबा का द्विदिवसीय सोलहवां वार्षिकोत्सव सोल्लास संपन्न
श्री हनुमान मंदिर की नई कार्यकारिणी गठित
सम्मान फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल!
जीवन को सभ्यक व समग्र रूप से देखना ही योग है -आचार्य सत्यवीर शर्मा
मख्दूम माहिमी की दरगाह पर हुई चादर पेश
32 वें वार्षिकोत्सव पर सामवेद पारायण यज्ञ धूमधाम से संपन्न
निरोगिता की कामना से हुई माता की चौकी
जेपी विद्या मंदिर चिट्टा में धूमधाम से मनाया गया बाल-दिवस