समाचार ब्यूरो
09/03/2022  :  17:20 HH:MM
साईं बाबा का द्विदिवसीय सोलहवां वार्षिकोत्सव सोल्लास संपन्न
Total View  1304


पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्व० रामलाल राही द्वारा स्थापित सत श्री साईं
शिव शक्ति मंदिर सरायन नदी तट सीतापुर में द्विदिवसीय सोलहवां वार्षिकोत्सव
कार्यक्रम बहुत ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया| बुधवार को पुजारी प० ब्रजेश
शास्त्री सह पुजारी प० मनोज शास्त्री द्वारा वैदिक मन्त्रों के साथ साईं बाबा तथा
स्थापित मूर्तियों का स्नान पूजन कराया गया| तदुपरांत साईं पालकी यात्रा परिक्रमा सात
बार मंदिर परिसर में कराई गयी| सामूहिक भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमे
भारी संख्या में साईं भक्तो ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य के भागी बने|
अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक यज्ञशाला में हवन पूजन पूर्णाहुति कार्यक्रम के साथ
द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन किया गया| इस अवसर पर विधायक सुरेश राही ने
कहा कि सत श्री साईं शिव शक्ति मंदिर का निर्माण मेरे स्व पिता रामलाल राही ने
कराया था| आप सभी से अनुरोध है कि पूर्व की भांति सभी श्रद्धालु मंदिर से जुड़े रहें
और साईं बाबा तथा मंदिर में स्थापित अन्य देवी देवताओं का आशीर्वचन प्राप्त करते
रहें| समस्त कार्यक्रमों में न्यासी एवं पूर्व विधायक रमेश राही, विधायक कैप्टन सुरेश
राही, पूर्व सदस्य जिला पंचायत मंजरी राही, निशा राही, राकेश राही, रेनू राही, वरिष्ठ
पत्रकार ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक, रामदयाल अवस्थी, अवनीश सिंह, योगेन्द्र सिंह, इ०
कौशलेन्द्र शर्मा, राकेश मिश्रा, अनिल शुक्ला, शैलेश सिंह तोमर, हरभजन सिंह, आशा
कनौजिया, मुन्ना लाल, सुमन मिश्रा, माया रस्तोगी, उर्मिला, सावित्री, सरिता, मधु
रस्तोगी, सीमा, मंजू, सरला, नरेंद्र पाल राजवंशी, सत्य प्रकाश सक्सेना, शशांक राही
सहित भारी संख्या में साईं भक्त मौजूद रहे|






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5930427
 
     
Related Links :-
चुनाव, होली और हेल्दी हिदायतें
श्री हनुमान मंदिर की नई कार्यकारिणी गठित
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर मैं आज 3:00 से 6:00 होगा कीर्तन
सम्मान फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल!
जीवन को सभ्यक व समग्र रूप से देखना ही योग है -आचार्य सत्यवीर शर्मा
मख्दूम माहिमी की दरगाह पर हुई चादर पेश
32 वें वार्षिकोत्सव पर सामवेद पारायण यज्ञ धूमधाम से संपन्न
निरोगिता की कामना से हुई माता की चौकी
जेपी विद्या मंदिर चिट्टा में धूमधाम से मनाया गया बाल-दिवस