समाचार ब्यूरो
04/03/2022  :  18:07 HH:MM
रोज़गार मेले में हज़ारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया
Total View  1284


एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (ए.एम.पी) की ओर से शाहीन अकैडमी लखनऊ और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया लखनऊ के सहयोग से 4 मार्च 2022 को ईदगाह लखनऊ में एक मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस का उद्घाटन इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि ए0एम0पी0 देश भर में देश व कौम की तामीर व तरक्की के द्रष्टिकोण से विभिन्न अवसरों पर बहुत ही प्रोफेशनल तौर से सेवाओं को अंजाम दे रही है। जिससे बड़े पैमाने पर अवाम फायदा उठा रहे हैं। इसी कड़ी में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया लखनऊ में इस अजीमुश्शान जाब मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न कम्पनीज और उम्मीदवार शिरकत कर रहे हैं। इसका उद्देश्य यह है कि नौजवानों को उनकी शिक्षा के अनुसार अच्छे से अच्छे रोजगार से जोड़ा जा सके।
मौलाना ने कहा कि इस रोजगार मेले से बेरोजगारी को कम करना और इसी के साथ विभिन्न व्यापारिक संस्थानों को अच्छे और क्वालीफाइड नौजवान उपलब्ध कराना है।
उन्होने कहा कि धार्मिक तौर पर भी इसी बात पर जोर दिया गया है कि अगर हम किसी को रोजी रोटी से जोडते हैं तो खुदा पाक इसका अनगिनत नेकियॉ और सवाब से देगा।
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (ए.एम.पी) के अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने इतने अजीमुश्शान रोजगार मेले के अयोजन पर तमाम प्रबंधकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमारी संस्था का उद्ेश्य यह है कि हम बस मिलकर अपने देश व कौम की तामीर व तरक्की, खुशहाली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और नौजवानों में जो मायूसी पायी जा रही है उसको दूर करने की कोशिश करें।
उन्होने कहा कि हमारी संस्था तमाम काम बिना किसी धार्मिक भेद भाव के अंजाम देने की कोशिश कर रही है।
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (ए.एम.पी) के फैसल सिद्दीक़ी और सै0 शुएैब जोनल हेड ने कहा कि आज इस रोजगार मेले में 60 कम्पनियों और लगभग पन्द्रह हजार उम्मीदवारों ने शिरकत की। जिनमें लगभग पॉच हज़ार के इंटरव्यू हुए और बाक़ी सबकी सी0वी0 जमा की गयीं जिनके ऑन लाइन इंटरव्यू होगें।
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (ए.एम.पी) के प्रोजक्ट हेड रज्जाक़ शेख़ ने कहा कि इस मेले का उद्ेश्य यह भी है कि हम आसानी के साथ रोजगार दिला सकें।
इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया से सचिव नईम अहमद ने कहा कि इस रोजगार मेले की कामयाबी से हम सब का बहुत हौसला बढ़ा है। उन्होने कहा कि इस बात की कोशिश की जायेगी कि इस तरह के फायदेमन्द प्रोग्राम भी किये जाते रहेें।
डा0 अब्दुल अहद डायरेक्टर शाहीन एकेडमी लखनऊ ने इस रोजगार मेले की कामयाबी के लिए तमाम कम्पनियों और मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6749272
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित