समाचार ब्यूरो
29/01/2022  :  11:30 HH:MM
मोमिन कांफ्रेंस ने गणतंत्र दिवस पर की नफरत फैलाने वालों से की दूरी की अपील मोमिन कांफ्रेंस ने किया रोगियों का फ़्री उपचार व स्टेशनरी वितरण
Total View  1282

नई दिल्ली।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दिल्ली स्टेट मोमिन कॉन्फ़्रेन्स द्वारा शिक्षा एवं संस्कार शीर्षक के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन आराम पार्क इलाक़े में किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एस के बग्गा एडवोकेट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी द्वारा की गई।कॉन्फ़्रेन्स के महासचिव डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी की देख रेख में आयोजित इस फ़्री मेडिकल कैंप में दवाइयां भी वितरित की गई तथा बच्चों को स्टेशनरी व फल बाँटे गए।इस मौक़े पर जमीयत उलेमा दिल्ली स्टेट के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद आबिद क़ासमी,पूर्वी दिल्ली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू,सर्वोकाँन वोल्टेज स्टेपलाइज़र कंपनी के एमडी हाजी कमरुद्दीन सिद्दीक़ी, शिक्षाविद मोहम्मद इलियास सैफी, शिखा राजपूत, मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के प्रदेश सचिव हाजी रियाज़ुद्दीन अंसारी, फिक्की के सलाहकार हाफ़िज़  सलीम अहमद, गीता कॉलोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गिलोत्रा, मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के जिला अध्यक्ष सलीम अंसारी व  समाज सेवी विकास बग्गा आदि ने ख़ास मेहमान की हैसियत से शिरकत की। इस मौक़े पर मशहूर सिंगर मोहित खन्ना एवं अभिषेक खंडेलवाल ने अपनी सुरीली आवाज़ में एक गीत पेश कर दर्शकों व बच्चों में देश भक्ति की भावना जागृत की । इस मौक़े पर डॉक्टर खालदा हनीफ़, डॉक्टर क़मरुल हक़, डॉक्टर इमरान अहमद व डॉक्टर जावेद परवेज़ ने 100 से अधिक रोगियों की स्वास्थ्य जाँच की।
इस मौके पर विधायक एस के बग्गा ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर बच्चों को स्टेशनरी वितरण व जरूरतमंद रोगियों को फ्री उपचार सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजनों से आर्थिक दृष्टि से पिछड़े लोगों को काफी राहत मिलती है। उन्होंने मोमिन कॉन्फ्रेंस की भी काफी प्रशंसा की तथा कांफ्रेंस के महासचिव वह वरिष्ठ पत्रकार डॉ० मुश्ताक़ अंसारी की सामाजिक सेवाओं की सराहना भी की।
हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि आज के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्चों को शामिल करने का मकसद यही था कि इन्हें भी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा मोमिन कांफ्रेंस 100 वर्ष से अधिक पुरानी संस्था है और हमारी यह संस्था देश भक्ति व समाज सेवी कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और देश की एकता व अखंडता के लिए काम करती है।
मौलाना आबिद क़ासमी ने कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता है कि समस्त देशवासी भारतीय संविधान का पालन करते हुए अपना जीवन यापन करें। उन्होंने कहा जो लोग संविधान के विरुद्ध गतिविधियां चलाते हैं उन्हें अपनी गतिविधियों पर लगाम लगानी चाहिए। और जो लोग नफरत फैलाकर देश की शांति को भंग करना चाहते हैं उन्हें अपनी सोच में परिवर्तन लाकर देश की एकता के लिए कार्य करना चाहिए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरुचरण सिंह राजू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा देश व दिल्ली आर्थिक संकट से गुजर रही है,गरीब व मध्य वर्ग रोजगार को लेकर भी बहुत परेशान है, ऐसी स्थिति में फ्री मेडिकल सुविधाएं व स्टेशनरी उपलब्ध कराना देश भक्ति का बेहतरीन नमूना है।
हाजी कमरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि संविधान हमें स्वतंत्रता के साथ जीवन यापन का अधिकार देता है हमें संविधान का ज्ञान हासिल करना चाहिए ताकि कोई किसी के अधिकारों का हनन ना कर सके। उन्होंने कहा हमारे देश का भविष्य व युवा वर्ग को संविधान के प्रति जागरूकता हासिल करनी चाहिए। मोहम्मद इलियास सैफी ने बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार विषय पर  बुनियादी बातें बताईं तथा शिखा राजपूत ने अनुशासन व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर हाजी
महबूब अंसारी, मोहम्मद अखलाक, इम्तियाज अंसारी, अब्दुल कलाम, मोहम्मद मुश्ताक़, अशोक निठारी, सायरा बानो आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता में बिलाल अंसारी, उज़मा अंसारी, शिवानी चौधरी, जैनब अंसारी, तूबा हनीफ, इफ़त हनीफ, मोहम्मद अब्दुल्ला आदि का विशेष योगदान रहा ।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9944300
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित