नयी दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने पर एससी-एसटी डिक्लेरेशन के 12 बिंदुओं को लागू किया जाएगा।
श्री खडगे ने आज तेलंगाना में हैदराबाद के पास चेवेल्ला में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधा और कहा कि सबने मिलकर तेलंगाना की लडाई लडी है और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने तेलंगाना राज्य बनाया लेकिन इसका श्रेय सिर्फ एक व्यक्ति ले रहा है।
उन्होंने तेलंगाना के लोगों से कांग्रेस को सत्ता में लाने की अपील की और कहा कि राज्य में जैसे ही उनकी सरकार बनेगी तेलंगाना में एससी एसटी घोषणा को लागू किया जाएगा। उनका कहना था कि इस घोषणा में 12 बिंदु है और उन सबको सरकार बनने के बाद लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है उन्हें पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कर्नाटक में पांच वादे किए और उन सभी को अमल में लाया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि देश में 26 विपक्षी पार्टियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए तैयार हैं, मगर तेलंगाना के मुख्यमंत्री एक भी बैठक में नहीं आए। केसीआर ने एक बार भी नहीं कहा कि श्री मोदी को हराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एकजुट हों। इससे साफ है कि अंदरखाने केसीआर और भाजपा की सांठगांठ है।