नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और यूनान की यात्रा से लौटने के तुरंत बाद शनिवार सुबह बेंगलुरु स्थित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रहों के प्रक्षेपण और निगरानी के लिए बने केन्द्र (इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क ) का दौरा करेंगे ।
प्रधानमंत्री कार्यालय की शुक्रवार रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी इसरो के कमान केन्द्र में सुबह करीब सवा सात बजे पहुंचेगे ।
श्री मोदी वहां चंद्रयान-3 मिशन से जुड़े इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री को वहां चंद्रयान-3 मिशन की अब तक की गतिविधियों और उनके नतीजों से अवगत कराया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि चंद्रयान-3 मिशन के माध्यम से इसरो ने 23 अगस्त को शाम छह बजकर चार मिनट पर लैंडर विक्रम को सुरक्षित चांद के दक्षिण ध्रुव क्षेत्र में सफलतापूर्वक उतारा। इस ऐतिहासिक क्षण के सीधे प्रसारण को श्री मोदी ने जोहान्सबर्ग से देखा था और वीडियाे क्राफ्रेंसिंग टीम को संबोधित भी किया था।