समाचार ब्यूरो
22/08/2023  :  23:54 HH:MM
तीसरे टी20 में दिख सकते हैं नये भारतीय चेहरे
Total View  1283


डबलिन- टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 में नये खिलाड़ियों को आज़मा सकती है।


दूसरे टी20 में पहली बार भारत के लिये बल्लेबाजी करने का मौका मिलने पर रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 38 रन की प्रभावशाली पारी खेली, जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। चीन के हांग्झोउ में 23 अक्टूबर से होने वाले एशियाई खेलों के लिये रिंकू तैयार हैं, हालांकि कप्तान जसप्रीत बुमराह हांग्झोउ जाने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी मैदान पर उतरने का मौका देना चाहेंगे।

आवेश खान, जितेश शर्मा और शाहबाज़ अहमद ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, लेकिन उन्हें इस सीरीज के दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। आवेश भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेली गयी पांच मैचों की टी20 शृंखला के लिये भी चुने गये थे लेकिन उन्हें एकादश में शामिल नहीं किया गया था।

डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन के कारण अर्शदीप सिंह तीसरे टी20 से बाहर रह सकते हैं और आवेश को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। शाहबाज़ इस मैच में बतौर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह ले सकते हैं।

जितेश को एकादश में लाने के लिये टीम प्रबंधन को संजू सैमसन को बाहर बैठाना पड़ सकता है। संजू ने हालांकि दूसरे टी20 में 26 गेंद पर 40 रन की पारी खेली थी और एशिया कप स्क्वाड में अतिरिक्त खिलाड़ी होने के नाते वह तीसरे मैच में भी अपनी लय बरक़रार रखना चाहेंगे। जितेश को जगह देने के लिये तिलक वर्मा को भी आराम दिया जा सकता है, जो एशिया कप की 17-सदस्यीय स्क्वाड में नामित किये गये हैं।

रुतुराज गायकवाड़ अर्द्धशतक जड़कर अपने रंग में आ चुके हैं और एशियाई खेलों में भारत की कप्तानी करने से पहले सकारात्मक रूप से सीरीज का अंत करना चाहेंगे। भारत की अगली टी20 सीरीज एकदिवसीय विश्व कप के बाद होगी इसलिये यशस्वी जायसवाल और रिंकू जैसे युवा खिलाड़ी आयरलैंड दौरे के आखिरी मैच का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।

बुमराह शुरुआती दो मैचों में अपने रंग में लौटने का अंदेशा दे चुके हैं, हालांकि तीसरे मैच में उतरते हुए उन्हें अपने कार्यभार प्रबंधन पर विचार करना होगा।

भारतीय टीम : रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, जितेश शर्मा, शाहबाज अहमद।

आयरलैंड टीम : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कान टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेयर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट, गैरेथ डेलानी, फिओन हैंड, थियो वैन वोएर्कोम, रॉस एडेयर।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6313074
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित