समाचार ब्यूरो
18/08/2023  :  19: 30 HH:MM
गडकरी ने बुलढाणा में किया 800करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
Total View  1285


नयी दिल्ली- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के मलकापुर में 800 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर 45 किमी लंबे नांदुरा से चिखली खंड के चतुर्भुज योजना का उद्घाटन किया।


श्री गडकरी इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतमाला योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर अमरावती-चिखली खंड पैकेज-4 का चार लेन के सड़क मार्ग के निर्माण पूरा हो चुका है। इस परियोजना में 6 किमी लंबा नंदुरा ग्रीनफील्ड बाईपास, चार बड़े पुल, 18 छोटे पुल, 11 पुलिया, तीन सर्कुलर अंडरपास, चार पैदल यात्री अंडरपास शामिल हैं। इसमें 11.53 किमी लंबी दो लेन की सर्विस रोड, 20 बस शेड और एक ट्रक लेन शामिल है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना से चार राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच परस्पर व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे रायपुर, नागपुर और सूरत को फायदा होगा।

परियोजना के निर्माण से शेगांव के गजानन महाराज मंदिर, नांदुरा के हनुमान मंदिर और बुलढाणा जिले के लोनार सरोवर जैसे पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इस सड़क के चौड़ा बनने से बुलढाणा से नागपुर, धुले तथा सूरत के लिए यात्रा का समय कम हो जाएगा।

श्री गडकरी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत उक्त राजमार्ग के निर्माण में झीलों को गहरा कर मिट्टी का उपयोग किया गया। इससे सरोवर गहरे हो गये और उनकी जल भंडारण क्षमता में बढोतरी होगी। क्षेत्र में झीलों की संख्या भी बढ़ी है और इससे मलकापुर में जल संकट की समस्या भी दूर हो जायेगी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6791792
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित