समाचार ब्यूरो
09/08/2023  :  21:54 HH:MM
भारत छोड़ो आंदोलन, काकोरी ट्रेन कार्रवाई के सेनानियों को नेताओं की श्रद्धांजलि
Total View  1286


नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज ही के दिन ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’का नारा देते हुए स्वाधीनता आंदोलन का एक नया दौर प्रारंभ करने का आह्वान किया था। देश आज ‘काकोरी ट्रेन कार्रवाई’ की 98वीं वर्षगांठ भी मना रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार तथा वंशवाद और तुष्टीकरण की राजनीति के खिलाफ ‘भारत छोड़ा’वाली भावना है।

भारत छोड़ो दिवस के पर श्री मोदी ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा कि गांधी जी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। इस अवसर पर श्री मोदी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपने विचार भी साझा किये।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,“ भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि। गांधी जी के नेतृत्व में इस आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। ”

श्री मोदी ने कहा, ‘आज भारत एक स्वर से कह रहा है:

भ्रष्टाचार भारत छोड़ो। वंशवाद, भारत छोड़ो। तुष्टिकरण भारत छोड़ो।”

श्री शाह ने स्वाधीनता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “ देश आज आजादी की हवा में सांस ले रहा है, हर नौ अगस्त को #भारत छोड़ो आंदोलन और इसका नेतृत्व करने वाली महान आत्माओं की सुगंधित स्मृति आती है, जो आज हमारे दिलों को एक आवाज में- भ्रष्टाचार भारत छोड़ो। तुष्टिकरण भारत छोड़ो। वंशवाद, भारत छोड़ो के संकल्प की दृढ़ प्रेरणा से भर देती है। ”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के अमूल्य मंत्र ‘करो या मरो’ से अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत हुई, जिसने आज़ादी की लड़ाई को नया उत्साह प्रदान किया। ”

उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अगुवाई में अनगिनत भारतीयों ने सड़कों पर उतरकर इस अविस्मरणीय इतिहास की गाथा लिखी।

कांग्रेस नेता ने कहा, “ अगस्त क्रांति दिवस’ पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को हम कोटि-कोटि नमन करते हैं। ”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘काकोरी ट्रेन कार्रवाई’ दिवस पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ किया। योगी आदित्यनाथ ने इस उपलध्य में काकोरी शहीद मंदिर पर आयोजित ‘वीरों को नमन’ कार्यक्रम में भाग लिया।

क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन कार्रवाई में नौ अगस्त, 1925 को लखनऊ जिले में सहारनपुर से लखनऊ की ओर जा रही गाड़ी से ले जाया जा रहे खजाने का धन काकोरी गाँव में लूट लिया था।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1823661
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित