समाचार ब्यूरो
05/08/2023  :  22:45 HH:MM
लालू-राहुल की भेंट जदयू को किनारे लगाने के संकेत : सुशील
Total View  1286


पटना - बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की भेंट, बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को किनारे लगाने का संकेत है ।


श्री मोदी ने बयान जारी कर कहा कि मोदी सरनेम वाले सभी व्यक्तियों को चोर बताने वाली गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी के कारण श्री राहुल गांधी की सजा पर सर्वोच्च न्यायालय ने सिर्फ रोक लगायी है, उन्हें दोषमुक्त नहीं किया है। इससे उन्हें मिली तात्कालिक राहत पर श्री लालू प्रसाद सबसे ज्यादा खुश और श्री नीतीश कुमार सबसे ज्यादा दुखी होंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद श्री राहुल गांधी ने सबसे पहले सिर्फ श्री लालू प्रसाद से भेंट की और जदयू को दरकिनार रखा।

भाजपा सांसद ने कहा कि उत्साहित कांग्रेस अब श्री राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के अघोषित उम्मीदवार के रूप में खुल कर प्रोजेक्ट करेगी। उसके बढते प्रभाव वाले गठबंधन में श्री नीतीश कुमार, श्री शरद पवार और सुश्री ममता बनर्जी को ज्यादा तरजीह क्यों मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु बैठक में ही जब कांग्रेस ने श्री नीतीश कुमार की उपेक्षा शुरू कर दी थी, तब मुम्बई बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक पद ऐसे व्यक्ति को मिलना मुश्किल है, जो स्वयं दूल्हा बनना चाहता हो।

श्री मोदी ने कहा कि श्री राहुल गांधी और श्री लालू प्रसाद मिलकर जब संसदीय चुनाव के लिए टिकट का बंटवारा करेंगे, तब जदयू को किनारे ही लगायेंगे। उन्होंने कहा कि कानून की नजर में श्री राहुल गांधी अब भी मानहानि के मामले में सजायाफ्ता हैं, यह अलग बात है कि सजा पर रोक लगने से फिलहाल उनकी संसद-सदस्यता बहाल हो सकती है।

भाजपा सांसद ने कहा कि जो लोग उच्चतम न्यायालय के फैसले पर खुशी से इतरा रहे हैं, उन्हें उसी फैसले में श्री राहुल गांधी के बयान पर न्यायालय की हिदायत और टिप्पणी भी पढनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी को एक मामले में फौरी राहत मिली है जबकि सावरकर पर टिप्पणी करने और नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति हड़पने जैसे मामलों में फैसला आना बाकी है। दूसरे मामलों में श्री राहुल गांधी को ऐसी सजा नहीं मिलेगी, इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9877064
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित