समाचार ब्यूरो
03/08/2023  :  17: 40 HH:MM
क्लिफोर्ड मिरांडा बने भारतीय अंडर-23 टीम के कोच
Total View  1286


नयी दिल्ली- पूर्व भारतीय फुटबॉलर क्लिफोर्ड मिरांडा को अंडर-23 पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एआईएफएफ ने गुरुवार को आईएम विजयन की अध्यक्षता में हुई तकनीकी समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया। इस बैठक में पिंकी बोमपाल मगर, हरजिंदर सिंह, अरुण मल्होत्रा, क्लाइमैक्स लॉरेंस, यूजेनिसन लिंगडोह और एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक सैयद शब्बीर पाशा उपस्थित रहे।
इस समिति ने मुख्य कोच के पद के लिये क्लिफोर्ड मिरांडा की सिफारिश करने के अलावा नलप्पन मोहनराज को सहायक कोच, रघुवीर खानवलकर को गोलकीपिंग कोच और गैविन एलियास अराउजो को अंडर-23 पुरुष टीम का फिटनेस कोच बनाने की सिफारिश की।
मिरांडा 2005 से 2014 के बीच भारतीय टीम के लिये खेल चुके हैं। उन्होंने अपने नौ साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में दो सैफ चैंपियनशिप, दो नेहरू कप और एक एएफसी चैलेंज कप जीता।
एआईएफएफ महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन ने मिरांडा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा, “क्लिफोर्ड को भारतीय पुरुष अंडर-23 राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में चुने जाने पर बधाई। क्लिफोर्ड ने ओडिशा एफसी के लिये सुपर कप जीतने के लिये अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे यकीन है कि हम भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।''
मिरांडा का पहला प्रमुख टूर्नामेंट छह सितंबर से चीन के डालियान में होने वाला एएफसी अंडर-23 एशियाई कप 2024 क्वालीफायर होगा, जिसके लिये संभावित 28 खिलाड़ियों की घोषणा गुरुवार को हुई।
ये खिलाड़ी 12 अगस्त को भुवनेश्वर में अपना तैयारी शिविर शुरू करेंगे। भारत को क्वालीफायर के ग्रुप जी में मालदीव, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान चीन के खिलाफ रखा गया है।
एएफसी अंडर-23 एशियन कप कतर 2024 पुरुष ओलंपिक फुटबॉल टूर्नामेंट पेरिस 2024 के लिये क्वालीफायर के रूप में भी काम करेगा। यह प्रतियोगिता का छठा संस्करण होगा और भारत पहली बार अंतिम टूर्नामेंट में जगह बनाने का प्रयास करेगा।
एएफसी अंडर-23 एशियाई कप कतर 2024 क्वालीफायर संभावित सूची :
गोलकीपर : सचिन सुरेश, ऋतिक तिवारी, प्रभसुखन सिंह गिल, अर्श अनवर शेख।
डिफेंडर : नरेंद्र गहलोत, होर्मिपम रुइवा, विकास युमनाम, हेलन नोंग्टडू, संजीव स्टालिन, सुमित राठी, जितेंद्र सिंह, अब्दुल रबीह।
मिडफील्डर : थोइबा सिंह मोइरांगथेम, लालरिनलियाना हनामटे, जितेश्वर सिंह युमखैबम, आयुष देव छेत्री, विबिन मोहनन, ब्रिसन देउबेन फर्नांडिस, अमरजीत सिंह कियाम।
फॉरवर्ड : सौरव के, विक्रम प्रताप सिंह, पार्थिब गोगोई, रोहित दानू, निन्थोइंगनबा मीतेई खुमानथेम, गुरकीरत सिंह, आयुष छिकारा, शिवशक्ति नारायणन, सुहैल अहमद भट।
प्रमुख कोच : क्लिफोर्ड मिरांडा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   130878
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित