समाचार ब्यूरो
20/07/2023  :  21:10 HH:MM
मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी होती रही मोदी विदेश दौरों में व्यस्त : आतिशी
Total View  1286


नयी दिल्ली - आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मणिपुर जल रहा है, वहां हिंसा हो रही है, लोगों को मारा जा रहा है, महिलाओं के साथ दरिंदगी हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास विदेशों का दौरा करने से फुर्सत नहीं है।


आप नेता एवं दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि दो महिलाओं के साथ निर्वस्त्र कर जो सुलूक किया गया वह कोई जानवरों के साथ भी न करे लेकिन तब भी भाजपा सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया| प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह चुप्पी साधे रहे| प्रधानमंत्री के पास सात देशों का दौरा करने का समय है लेकिन उन्हें मणिपुर जाने का समय क्यों नहीं मिला?

सुश्री आतिशी ने कहा कि मणिपुर से एक वीडियो पूरे देश के सामने आया है| यह वीडियो न सिर्फ दर्दनाक है, वीभत्स है बल्कि दिल दहला देने वाला है| पूरे देश ने देखा कि किस तरह से दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है| उन्होंने साझा किया कि मणिपुर की जिन दो महिलाओं का वीडियो सामने आया उसमे से एक महिला ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, जब वहां हिंसा हुई, उसके परिवार वालों को मारा गया, उसे बिना कपड़ों के घसीटा गया, उसके साथ हिंसा हुई, बलात्कार हुआ उस दौरान पुलिस वहां मौजूद थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया|

उन्होंने कहा कि मणिपुर में गत तीन मई से लगातार ऐसी हिंसा, मारकाट, लोगों पर गोलियां चलाना, उनका गला काटना, महिलाओं का बलात्कार करना चल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया का दौरा कर रहे है| मणिपुर जल रहा था लेकिन मोदी जी 19 मई को जापान गए| मणिपुर जलता रहा, महिलाओं का बलात्कार होता रहा लेकिन 21 मई की प्रधानमंत्री जी पापुआ न्यू गिनी गए क्योंकि उनके लिए वहां कि समस्या सुलझाना तो मणिपुर से ज्यादा ज़रूरी है| 22 मई को प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया गए, 20 जून को अमेरिका गए, 24 जून को मिस्र गए, 13 जुलाई को फ्रांस गए, 15 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात गए लेकिन प्रधानमंत्री को मणिपुर जाने का समय नहीं मिल रहा|

आप नेता ने कहा कि, भाजपा वाले आज कह रहे है कि हम उन लोगों को गिरफ्तार कर लेंगे लेकिन जब एक महीने से मणिपुर की मीडिया रिपोर्ट कर रही थी कि वहां महिलाओं का बलात्कार हो रहा है, गैंग-रेप हो रहा है, तब मणिपुर की सरकार और देश के गृहमंत्री अमित शाह कहा थे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा थे? आज देश की बेटियों की तरफ से, देश की महिलाओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहना चाहूंगी कि आपको देश की बेटियों को, मणिपुर की बेटियों को जबाव देना होगा|






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   728699
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित