समाचार ब्यूरो
08/07/2023  :  21:48 HH:MM
बंगाल पंचायत चुनाव में भारी हिंसा, 13 की मौत
Total View  1288


कोलकाता- पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुये एक चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बेलगाम हिंसा देखी गई। इस हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष दोनों से जुड़े 13 लोगों की जान चली गई।
हिंसा में एक उम्मीदवार सहित आठ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मारे गए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई एम) के दो-दो और कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हिंसक घटनाओं का शिकार हो गए।
नादिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के अलावा मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर और कूच बिहार जिले हिंसा की चपेट में आए।
हिंसक झड़पों में कई लोग घायल हुए इसके अलावा कम से कम दो मतदान केंद्रों पर मतपेटियाँ नष्ट हो गईं। इस बीच शाम 5 बजे तक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 66 फीसदी मतदान हुआ। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “मैं वही करूंगा जो एक राज्यपाल से अपेक्षित है।”
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बेहद असंतोष व्यक्त करते हुए श्री बोस ने कहा, “यह बहुत चिंता का विषय है। मैं सुबह से ही मैदान में हूं। लोगों ने मुझसे अनुरोध किया और मेरे काफिले को रास्ते में रोक दिया। उन्होंने मुझे हत्याओं के बारे में बताया। उनके आसपास हो रहा है। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे गुंडे उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने नहीं दे रहे हैं। यह हम सभी के लिए बहुत चिंता का विषय है। यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है। चुनाव मतपत्रों से होना चाहिए, गोलियों से नहीं। ”
पश्चिम बंगाल में गत आठ जून को पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से राज्य में हिंसा की घटनाएं देखी जा रही हैं।
शनिवार को श्री बोस ने उत्तर 24 परगना और नादिया के कुछ हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जहां उन्होंने एक घायल व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की।
राज्यपाल ने अस्पताल में घायल व्यक्ति से भी मुलाकात की और पीड़ित को कोलकाता बेस अस्पताल में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की। श्री बोस को नादिया जाते समय बासुदेबपुर के पास रोका गया, जहाँ विपक्षी दलों के समर्थकों ने धांधली और हिंसा की शिकायत की।
राज्यपाल ने पूछा, “लोकतंत्र के रक्षकों की रक्षा कौन करेगा? चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आता, फिर भी आयुक्त चुप्पी साधे हुए हैं।”
राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बताया गया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से हत्याओं और हिंसा की खबरें आ रही हैं। श्री बोस ने जोर देकर कहा, “आम लोगों की रक्षा कौन करेगा। चुनाव आयोग चुप है। मैंने उनसे जवाब मांगा है कि लोगों और लोकतंत्र की रक्षा कौन करेगा।”






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7856940
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित