समाचार ब्यूरो
16/06/2023  :  22:22 HH:MM
कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच विदेशी आतंकवादी ढेर
Total View  1290


श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादियों को शुक्रवार को मार गिराया।


अधिकारियों ने यहां बताया कि सुरक्षाबलों ने केरन सेक्टर के जुमागुंड में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

कुपवाड़ा स्थित वज्र डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल गिरीश कालिया ने बताया कि हाल के दिनों में उन्हें नियंत्रण रेखा के पार से संभावित घुसपैठ की बड़ी संख्या में खुफिया सूचनाएं मिल रही हैं।

उन्होंने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस से जुमागुंड क्षेत्र में एक समूह के आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ के बारे में अत्यधिक विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी।

उन्होंने कहा, “ इस सूचना के आधार पर, घुसपैठ के मार्गों पर कई घात लगाए गए थे। इसके साथ ही समूची नियंत्रण रेखा की बाड़ या घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के आसपास के पूरे क्षेत्र को निगरानी रखी गई। 15 और 16 जून की आधी रात के करीब सतर्क सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण इलाके और मौसम की स्थिति का मुकाबला करते हुए आतंकवादियों की गतिविधियाें देखा।

उन्होंने कहा, “ घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर सटीक और अचूक गोलीबारी की गई और इस दौरान चल रही गोलीबारी में पांच अज्ञात आतंकवादी मारे गये। आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे और बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षित लग रहे थे।”

मेजर जनरल कालिया ने बताया कि अभियान पूरी रात जारी रहा और तड़के ही इलाके की सघन तलाशी ली गई।

सेना के अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान भारी मात्रा में युद्ध जैसी सामग्री बरामद की गई है इसमें एके सीरीज की पांच राइफलें, 15 मैगजीन, गोला-बारूद, ग्रेनेड, नाइट विजन डिवाइस, दूरबीन शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि अभियान भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच उच्च स्तर के तालमेल को दर्शता है।

सेना ने यहां जारी बयान में कहा कि अभियान स्पष्ट रूप से छद्म युद्ध के बदसूरत चेहरे और आतंकवादी समूहों के नापाक मंसूबों को दिखाता है। आतंकवादी घाटी में शांति को बाधित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “ यह दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की झूठी प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए बार-बार ऐसा किया गया है। ”






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5586523
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित