समाचार ब्यूरो
16/06/2023  :  20:07 HH:MM
भाजपा का ममता बनर्जी पर तीखा हमला
Total View  1284


नयी दिल्ली - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और चुनावी हिंसा के बीच प्रशासन एवं पुलिस का व्यवहार देश के लोकतांत्रिक इतिहास का एक काला अध्याय है।


भाजपा के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा,“पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और चुनावी हिंसा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार तथा पुलिस प्रशासन का बर्ताव देश की लोकतांत्रिक एवं चुनावी इतिहास का एक काला अध्याय है।”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव पर ममता बनर्जी सरकार का पूर्ण नियंत्रण है, तभी तो नामांकन के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस के 40 हजार से ज्यादा लोगों का नामांकन पर्चा भरा जाते हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का तांडव हो रहा है और भाजपा कार्यकर्ताओं पर नृशंस हमले हो रहे हैं। इन सबके बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग इन घटनाओं के प्रति उदासीन है, जो सबसे चिंता जनक है।

डॉ त्रिवेदी ने सुश्री बनर्जी से सवाल पूछा कि जो लोग कहते थे कि भारत में लोकतंत्र करीब करीब समाप्त हो गया है, पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में इस प्रकार की हिंसा होने से क्या लोकतंत्र का उदभव दिखाई पड़ रहा है, या तिरोभाव दिख रहा है? पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से नामांकन प्रक्रिया की गई है, क्या यह लोकतंत्र का उपहास नहीं है?

भाजपा प्रवक्ता ने देश के विपक्षी दलों से सवाल पूछा कि इन सबके बावजूद कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में नजर नहीं आ रह है, ऐसा क्यों?

डॉ त्रिवेदी ने तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वामदल सहित देश की समस्त विपक्षी दलों से सवाल पूछा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का घायल स्वरूप दिखाई पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल में जो मॉं, माटी, मानुष की बात करती थी, आज वहां भारत मॉं के विरुद्ध प्रबल शक्तियां खड़ी है, माटी खून से सनी हुई है और मनुष्यता पूरी तरीके व्यथित एवं कलंकित दिख रही है। फिर भी कांग्रेस, वाम दल, तृणमूल कांग्रेस सहित देश के विपक्षी दलों द्वारा पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को लेकर चुप क्यों हैं?

डॉ त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जिस भूमि से रवींद्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वहां से बम धमाके सुनाई पड़ रहे हैं। जो पश्चिम बंगाल भद्र लोग के विमर्श के लिए विख्यात था, आज वहां हिंसा का तांडव हो रहा है। इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। यह तृणमूल कांग्रेस सरकार पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था लागू करने में पूरी तरह से विफल है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हिंसक और प्राणघातक हमलाएं हो रहे हैं। उनमें से 25 से अधिक घटनाओं की सूची है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए है। सबसे अधिक चिंता का विषय यह है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन घटनाओं के प्रति उदासीन है। इस कारण से भारतीय जनता पार्टी को न्यायालय जाना पड़ा और नयायालय के हस्ताक्षेप के बाद हिंसक स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है।

राज्य में पंचायत चुनाव की गड़बड़ियों को उजागर करते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि नामांकन के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस के 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा और स्वीकार किया गया। इसके अलावा वाम दल, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों समेत अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन पर्चा भरा और स्वीकार किया गया।

पश्चिम बंगाल में 341 प्रखंडों में चार घंटे की समयावधि के दौरान तृणमूल कांग्रेस के 40 हजार से ज्यादा लोग ने नामांकन पर्चा भरा। सिर्फ तृणमूल उम्मीदवारों के नामांकन का औसत समय निकाला जाए तो एक उम्मीदवार का नामांकन करने की अवधि सिर्फ दो मिनट है। इस गति से हुए नामांकन दर्शाता है कि ममता बनर्जी की सरकार पूरी चुनावी व्यवस्था पर नियंत्रित की हुई है।

उन्होंने कहा कि सवाल उठता है कि ममता बनर्जी की सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश में राज्य के चुनावी मशीनरी कितनी ईमानदारी से काम कर रही है? क्योंकि दो मिनट में नामांकन पत्र को सरसरी नजर से भी पढ़ा नहीं जा सकता है। एक नामांकन पत्र में कोई गलती नहीं हो, यह देखने में कम से कम 5-7 मिनट लग जाते हैं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने हिंसा की निरंतर आने वाले सूचनाएं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संरक्षण में राज्य सरकार की निष्क्रियता और असंवेदनशीलता के कारण हिंसा प्रभावित कई जगहों का दौरा किया है।

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में इस प्रकार की घृणा और प्राणघातक हिंसा के दौर में भी भारतीय जनता पार्टी के 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने नामांकन पर्चा भरा है। भाजपा कार्यकर्ता पूरी दृढ़ता एवं साहस के साथ जुल्म और ज्यादती को सहते हुए लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं।

डॉ त्रिवेदी ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार और ममता बनर्जी को याद दिलाई कि टीएमसी आगजनी और हिंसा का जो खेल, खेल रही है, इससे पहले कम्युनिस्ट पार्टी की सरकारें भी पश्चिम बंगाल वही में करती थी, आज उनका क्या हश्र हुआ है? आज पश्चिम बंगाल में हत्या और हिंसा की पराकाष्ठा है। लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही सर्वोपरि होते हैं और वो सब देख रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने ममता बनर्जी की सरकार को अगाह करते हुए नसीहत दी कि पश्चिम बंगाल सरकार को अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। राज्य निर्वाचन आयोग को अपने संवैधानिक दायित्वों का नैतिक एवं संवैधानिक दृष्टि से अपेक्षित निर्वहन करना चाहिए।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता की पंक्ति को उद्धृत करते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि चिंगारी का खेल बुरा होता है, औरों के घर में आग लगाने का सपना, अपने घर में ही अक्सर खड़ा होता है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6644850
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित