समाचार ब्यूरो
13/05/2023  :  19:03 HH:MM
अमेठी में स्मृति का जलवा बरकार, चार में तीन सीटों पर कब्जा
Total View  1289


अमेठी - उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का जलवा कायम रहा। चार सीटों वाली बीजेपी ने तीन सीटें जीत कर भगवा का परचम लहराया, वहीं लंबे अर्से बाद कांग्रेस एक सीट जीत कर अपना खाता खोलने में सफल रही। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का सफाया हो गया है।

अमेठी में निकाय चुनाव के रुझानों में बीजेपी की बढ़त काउंटिंग के अंत में परिणाम में बदल गई।चार निकाय वाले अमेठी जिले में बीजेपी ने दो नगर पंचायतों और एक नगर पालिका पर अपना कब्जा कर लिया। वहीं कांग्रेस ने लंबे समय बाद जायस नगर पालिका सीट जीत कर अपना खाता खोलने में कामयाब रही। इस बार निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपनी गौरीगंज सीट से हाथ धोना पड़ा। काउंटिंग पूर्ण होने के पहले ही बीजेपी समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर जीत की बधाई अपने प्रत्याशियों को मिलने लगी। रुझानों के समय ही कई प्रत्याशी अपनी हार मान कर मतगणना केंद्र से बाहर चले गए।
नगर पंचायत अमेठी में बीजेपी का जलवा एक बार फिर बरकार रहा।बीजेपी कैंडिडेट अंजू कसौधन चुनाव जीतकर अध्यक्ष बन गई। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रीना जायसवाल को चुनाव हराया। इस सीट पर दिन भर रुझानों में पार्टियां आगे पीछे होते रहे मतगणना शुरू होते ही रुझानों में निर्दल प्रत्याशी लक्ष्मी सोनी कई राउंड तक बहुत बनाए रखें वही आधी मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रीना जायसवाल बढ़त बनाकर लक्ष्मी सोनी सी आगे चली गई ।फिलहाल बीजेपी प्रत्याशी अंजू कसौधन लगातार बढ़त बनाए रही ।अंततः उनकी बढ़त परिणाम में बदल गए और चुनाव जीत गई।
नगरपालिका गौरीगंज सीट इस बार बीजेपी ने समाजवादी पार्टी से छीन लिया। यहां समाजवादी पार्टी ने तारा देवी को मैदान में उतारा था। जिन के मुकाबले में बीजेपी ने रश्मि सिंह को कैंडिडेट बनाया ।यहां बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह ने शुरू से ही बढ़त बना लिया। अंतिम तक पीछे नहीं हुई। फिलहाल यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तारा देवी चुनाव हार गई।बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह चुनाव जीत गई। बीजेपी ने यहां 7105 और सपा 4988 मत प्राप्त किया।
नगर पालिका परिषद जायस में एक दशक बाद कांग्रेस ने शानदार वापसी किया है। इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था। इस बार कांग्रेस ने मनीषा चौहान को कैंडिडेट बनाया। कांग्रेस ने 10132 मत प्राप्त किया।वहीं बीजेपी ने इनके मुकाबले निवर्तमान चेयरमैन महेश सोनकर की पत्नी बीना सोनकर को प्रत्याशी बनाया ।बीजेपी यहां 6552 प्राप्त किया।फिलहाल बीजेपी इस बार यहां चूक गई । बीना सोनकर इस बार चुनाव हार गई। इस सीट पर कांग्रेस की जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है।
नगर पंचायत मुसाफिरखाना में बीजेपी प्रत्याशी बृजेश गुप्ता कठिन संघर्ष के बाद चुनाव जीतने में कामयाब रहे। यहां निर्दलीय प्रत्याशी फिरोज इनको कड़ी चुनौती देते नजर आए। फिलहाल काफी उतार-चढ़ाव के बाद बीजेपी उम्मीदवार बृजेश गुप्ता चुनाव जीतने में कामयाब रहे ।बृजेश गुप्ता इसके पहले भी नगर पंचायत मुसाफिरखाना पर अध्यक्ष रहे। बीजेपी ने बहुत सोच समझकर इन्हें कैंडिडेट बनाया था।बृजेश गुप्ता 1681 मत प्राप्त किए वही निर्दल प्रत्याशी 1474 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान रहे। परिणाम आने के पहले ही कई उम्मीदवार मतगणना केंद्र को छोड़कर बाहर चले गए। वही जीतने वाले प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3929079
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित