समाचार ब्यूरो
12/05/2023  :  19:49 HH:MM
728 रेलवे स्टेशनों पर 25 हजार लोगों को रोज़गार दिया है ओएसओपी योजना ने
Total View  1288


 à¤¨à¤¯à¥€ दिल्ली- रेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'लोकल के लिए वोकल' विजन के अनुरूप स्वदेशी स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराने एवं दुर्बल वर्ग के लोगों को आय के अवसर प्रदान करने के वास्ते ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ की योजना के तहत 728 स्टेशनों पर 25 हजार लोगों को रोज़गार दे रही है।


रेल मंत्रालय के अनुसार ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना के तहत, देश भर के 21 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 728 रेलवे स्टेशनों पर 785 ओएसओपी आउटलेट्स को स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने, बेचने और उच्च दृश्यता देने के लिए आवंटित किया जाता है। इन ओएसओपी स्टालों को एकरूपता के लिए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के माध्यम से डिजाइन किया गया है। मार्च 2022 से इस साल एक मई तक संचयी प्रत्यक्ष लाभार्थियों की संख्या 25109 है।

'
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' उस स्थान के लिए विशिष्ट हैं और इसमें स्वदेशी जनजातियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां, स्थानीय बुनकरों द्वारा हथकरघा, विश्व प्रसिद्ध लकड़ी की नक्काशी जैसे हस्तशिल्प, कपड़े पर चिकनकारी और जरी-जरदोजी का काम, या मसाले चाय, कॉफी और अन्य संसाधित/अर्द्ध शामिल हैं। प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ/उत्पाद क्षेत्र में स्वदेशी रूप से उगाए जाते हैं।

इस योजना के तहत उत्पाद श्रेणियों में हस्तशिल्प / कलाकृतियाँ, कपड़ा और हथकरघा, पारंपरिक वस्त्र, स्थानीय कृषि उत्पाद (बाजरा सहित)/प्रसंस्कृत/अर्द्ध प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ शामिल हैं। उदाहरण के लिए, उत्तर पूर्व भारत में असमिया पीठा, पारंपरिक राजबंशी पोशाक, झापी, स्थानीय कपड़ा, जूट उत्पाद (टोपी, गमोचा, गुड़िया) ओएसओपी स्टालों पर जम्मू और कश्मीर क्षेत्र, कश्मीरी गिरदा, कश्मीरी कहवा और सूखे मेवे की किस्में उपलब्ध हैं। दक्षिण भारत में प्रसिद्ध काजू उत्पाद, मसाले, चिन्नालापट्टी हथकरघा साड़ियाँ यात्रियों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं, देश के पश्चिमी भाग में कढ़ाई और ज़री ज़रदोज़ी, नारियल हलवा, स्थानीय रूप से उगाए गए फल, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, बंधनी प्रसिद्ध हैं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8255974
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित