समाचार ब्यूरो
05/01/2022  :  14:56 HH:MM
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के प्लेटिनम जयंती समारोह का शुभारंभ किया
Total View  1281

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली स्थित सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल) के 75वें प्लेटिनम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया। एनपीएल वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की शुरुआती प्रयोगशालाओं में से एक है जिसकी स्थापना आजादी के समय के आसपास की गई थी और इसका 75वां वर्ष भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के साथ आता है।
डॉ जितेंद्र सिंह ने ऊर्जा सक्षम प्रकाश प्रौद्योगिकी विकसित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली में ’एलईडी फोटोमेट्री लेबोरेटरी’ राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने स्कूली छात्रों की विज्ञान प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और प्रदर्शित थीम व और विषयों पर उनके साथ बातचीत की।

बाद में, वैज्ञानिकों और छात्रों के समूह को संबोधित करते हुए, डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि सीएसआईआर-एनपीएल पिछले 75 वर्षों में भारत की अविश्वसनीय वैज्ञानिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्लेटिनम जयंती समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के साथ एक ही समय में होने जा रहा है। यह अगले 25 वर्षों के लिए सर्तकता के साथ यह बोध कराने की योजना बनाने का भी अवसर है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी भारत के समावेशी विकास के लिए मुख्य मुद्रा बनने जा रही है।

मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी में विज्ञान संचालित विकास के लिए एक विशेष अभिरुचि है, जिसने सभी वैज्ञानिक कार्यक्रमों को उन अनुप्रयोगों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाया है जो आम आदमी के लिए ’जीवन की सुगमता’ लाने के लिए प्रासंगिक हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0030PO5.jpg

डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा सहित विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एसएंडटी) के सभी छह विभागों और स्वायत्त संस्थानों ने टीके, जीनोम अनुक्रमण और अन्य प्रोटोकॉल के विकास के लिए अनुसंधान के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ जंग में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पहला डीएनए वैक्सीन परीक्षण जैव-प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया था और इसने फिर से ओमिक्रोन वायरस के लिए भी मोर्चा संभाला है।

मंत्री ने कई राज्य सरकारों को अपने स्वयं के विनिर्माण सुविधाओं या मौजूदा स्टॉक से लगातार बड़े पैमाने पर तरल ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए इसरो की भूमिका को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह परमाणु ऊर्जा विभाग ने एचईपीए फिल्टर तकनीक का उपयोग करके दोबारा उपयोग में आने वाले पीपीई किट और एन-99 मास्क विकसित किए हैं।

डॉ जितेंद्र सिंह ने अपने समापन भाषण में कहा कि विज्ञान की विभिन्न धाराओं को आपस में और मंत्रालय की सामान्य धाराओं के साथ एकीकृत करने के तीन अहम कार्य कालक्रम में प्रयोशाला प्रौद्योगिकी में त्वरित बदलाव करना, किफायती लागत पर आम आदमी द्वारा उपयोग सुनिश्चित करना और वैज्ञानिक को जल्द उचित मान्यता प्रदान करना अनिवार्य हो गया है।

सीएसआईआर-एनपीएल में ’एलईडी फोटोमेट्री लेबोरेटरी’ का जिक्र करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर की सुविधा एलईडी लाइटिंग उत्पादों के शीर्ष स्तर की जांच और परीक्षण में भारत को ’आत्मा-निर्भार’ बनाने में योगदान देगी। इससे न सिर्फ विदेशों से परीक्षण और जांच संबंधी सेवाओं का लाभ उठाने पर खर्च किए गए विदेशी मुद्रा की बचत होगी बल्कि सुधार के समय में भी काफी कमी आएगी।


मंत्री ने उच्च शुद्धता वाले सोने, चांदी और अन्य तत्वों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्ता आश्वासन के लिए परीक्षण और जांच प्रयोगशालाओं का समर्थन करने के लिए भारतीय निर्देशक द्रव्य (बीएनडी) भी जारी किया। उन्होंने भारत में बने परिवेशी ओजोन विश्लेषक के लिए प्रमाणन प्रक्रिया भी शुरू की।

प्लेटिनम जयंती समारोह के अवसर पर डॉ जितेंद्र सिंह ने इन्फ्यूजन पंप के परीक्षण के लिए उपयोग किए जाने वाले इन्फ्यूजन पंप एनैलाइजर के लिए कैलिब्रेशन सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदूषण से लड़ने के लिए भारत में निर्मित कम मात्रा वाले पीएम 2.5 नमूने के लिए प्रमाणन प्रक्रिया भी शुरू की। मंत्री ने सीएसआईआर-एनपीएल की उत्तरदायी वेबसाइट का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य सीएसआईआर-एनपीएल की मेट्रोलॉजी से संबंधित गतिविधियों के बारे में पूरी तरह उत्तरदायी और अधिक आकर्षक रूप से डिजाइन किए गए प्रारूप में विवरण का प्रदर्शन और प्रसार करना है।

 à¤¸à¥€à¤à¤¸à¤†à¤ˆà¤†à¤° के डीजी डॉ शेखर सी मांडे, निदेशक सीएसआईआर-एनपीएल, प्रोफेसर वेणुगोपाल अचंता, अशोक कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल, डॉ सी. शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीएसआईआर और अन्य वैज्ञानिकों, छात्रों और अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9236088
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित