समाचार ब्यूरो
01/01/2022  :  17:38 HH:MM
सहायक निदेशक सूचना सेवानिवृत्त सहारनपुर
Total View  1284

मण्डलीय सूचना कार्यालय में कार्यरत सहायक निदेशक श्री अवधेश कुमार अपनी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गये है। श्री अवधेश कुमार का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है।

सहायक निदेशक सूचना श्री अवधेश कुमार का कार्य अत्यंत ही सरहानीय रहा है। उन्होने विभाग में किसी भी कार्य को करने में कोई हीला हवाली नही की। उन्होंने सरकारी कर्मचारी का सेवानिवृत्त होना अपने आप में एक उपलब्धि बताया। उन्होने जिस तत्परता व लगन से अपने कार्यों का निर्वहन किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। श्री अवधेश कुमार एक व्यवहार कुशल अधिकारी रहे है।
श्री अवधेश कुमार भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में 1990 में सेवा में आये थे। उसके पश्चात 1997 में लोक सेवा आयोग के माध्यम से जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयन हुआ। 2006 में जिला सूचना अधिकारी अलीगढ रहे। 2007 में बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यंमत्री जी के ओएसडी के पद पर 2012 तक कार्य किया। 2015 में सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नित होने पर देवीपाटन मण्डल के गोण्डा जनपद में कार्यभार संभाला। 2016 में सहारनपुर मंे अपनी सेवाएं देने के पश्चात 31 दिसम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हुए।   
श्री अवधेश कुमार ने कहा कि उन्होने अपने कार्यकाल में अपने दायित्वों का निर्वहन करते समय हमेशा इस बात का ख्याल रखा है कि उनकी वजह से किसी भी व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस न पंहुचे। उन्होने कहा कि वे सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी व्यक्तिगत रूप से हमेशा सभी के सहयोग के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर उूर्द अनुवादक सह कनिष्ठ लिपिक श्रीमती नगमा शकील, सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक श्री बृजेश भट्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री गौरव शर्मा सहित सूचना विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित
मुजफ्फरनगर, शामली के सूचना विभाग के कर्मचारी एवं भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3736295
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित