समाचार ब्यूरो
19/04/2022  :  18:10 HH:MM
केजरीवाल सरकार रोहिंग्या-बंग्लादेशियों की जांच में क्यों नहीं कर रही सहयोग-आदेश गुप्ता
Total View  1284


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि रोहिग्या-बंग्लादेशियों की जांच के लिए अदालत में पीआईएल पिछले पांच सालों से विचाराधीन है क्योंकि केजरीवाल सरकार से बार-बार जवाब मांगने पर वह ठीक उसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रही है जिस तरह से कन्हैया कुमार के मामले में टाल-मटोल करती रही है। मैं केजरीवाल सरकार से पूछना चाहता हूं कि रोहिग्या-बंग्लादेशियों के मामले में अदालत को क्यों जवाब नहीं दे रहे हैं और कब तक जवाब देंगे। आज प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी एवं सांसद श्री हंसराज हंस के साथ हुए एक संयुक्त प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि हमने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें सुझाव दिए कि इस पूरे मामले की जांच दो तरह से जरूर करें, इस दंगे में आम आदमी पार्टी के कौन-कौन शामिल हैं क्योंकि इससे पहले दिल्ली में जो भी दंगे हुए थे उसमें आम आदमी पार्टी के पार्षद, नेता और उनके लोग ही मास्टरमाइंड थे। जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर किए गए पथराव में जो लोग पकड़े गए हैं उनमें अंसार का कनेक्शन भी आम आदमी पार्टी से ही है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज चाहे वह 84 के दंगे हो या 1966 में संतों पर गोली चलाना हो, कश्मीर घाटी हो, मेरठ, मुरादाबाद, भागलपुर या फिर हुबली में दंगे कराकर जिसने भी जाति-धर्म के नाम पर जनता को विभाजित करने की राजनीति की है, आज उन्हें जनता ने उन्हें दरकिनार कर दिया है। आज आम आदमी पार्टी को समझना होगा कि देश में चाहे कांग्रेस हो या वामपंथी हो जिन्होंने भी दंगे कराने की कोशिश की आज उनका हश्र सबके सामने है और दिल्ली में दंगों के जो भी गुनाहगार पकड़े जाते हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त होता है। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाई करने की जगह गुनाहगारों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाना भी संदेह के दायरे में आता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा बाधा नहीं अवसर चाहता है, विभाजन नहीं विकास चाहता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से देश को विभाजन करने वाली शक्तियां सक्रिय होकर देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह से दंगे करवाकर लोगों को धर्म एवं जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही हैं, उसमें उनको कभी कामयाबी नहीं मिलने वाली है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए केजरीवाल ने सोची समझी साज़िश के तहत पुलिसवालों पर हमला करवाया है,लेकिन दिल्ली पुलिस दंगाइयों के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई और बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया। वोट बैंक की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को संरक्षण दे रही है, उन्हें मुफ्त में बिजली, पानी और राशन दे रही है और हमने पुलिस कमिश्नर से इस कनेक्शन की जांच करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर विश्वास करती है और इसलिए सभी दिल्ली वालों से हमारी मांग है कि अगर आपको दंगाइयों के खिलाफ किसी भी प्रकार का प्रमाण मिले तो उसे निर्भीक होकर पुलिस कमिश्नर को दें। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा लिखे पत्र में साफ जाहिर होता है कि आजादी के 75 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के शासन में कितना बड़ा परिवर्तन इस देश में हो रहा है। इन 8 सालों में जो विकास हुआ है वह सबने देखा है। साल 2011 में गरीबी रेखा स्तर जो 22.5 प्रतिशत थी वह घटकर 10.20 प्रतिशत हो गई है। नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि शोभा यात्रा पर जिन दंगाइयों ने हमला किया वे सभी रोहिंग्या-बांग्लादेशी हैं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिन्हें केजरीवाल सरकार ने आधार कार्ड तक बनाकर दिया है। इन लोगों पर संगीन मुकदमे दर्ज हैं, केजरीवाल सरकार का संरक्षण प्राप्त होने के साथ-साथ इन्हें आर्थिक मदद भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की मदद से रोहिंग्या-बांग्लादेशी मुसलमानों ने सरकारी स्कूल, अस्पताल, पार्क के जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है और उस पर अवैध कारोबार करते हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल से हमारी मांग है कि इनका आधार कार्ड रद्द किया जाए और इन्हें मिलने वाले मुफ्त राशन बिजली पानी को भी बंद किया जाए, बुजुर्ग पेंशन रद्द करने के साथ-साथ इनका वोटर लिस्ट से नाम भी हटाया जाए। श्री बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गुंडों ने हनुमान भक्तों एवं शोभायात्रा पर गोलियां चलाई एवं तलवार से वार किया। यहाँ तक कि पुलिस कर्मियों पर हमला किया जिसमें पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं लेकिन उन्होंने हनुमान भक्तों पर आंच नहीं आने दी, इसके लिए हम दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के किन-किन नेताओं के साथ इस तरह की दंगों की साजिश की जाती रही है, इस बात का खुलासा भी जांच के दायरे में है। सांसद श्री हंसराज हंस ने कहा कि जब भी कोई विदेशी नेता भारत भ्रमण पर आता है तो उस वक्त देश में दंगे कराए जाने की साजिश रची जाती है। इससे पहले जब अमेरिका के राष्ट्रपति भारत आए थे, तो दिल्ली में दंगे कराकर शांति को भंग किया गया था और अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आने वाले हैं तो एक बार दोबारा जहांगीरपुरी में इस तरह की घटना को अंजाम देकर विश्व स्तर पर भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी श्री हरीश खुराना, प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री आदित्य झा उपस्थित थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7163789
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित