समाचार ब्यूरो
19/04/2022  :  17:12 HH:MM
ख्वाजा गार्डन,दोधपुर, अलीगढ़ अपने कार्यालय से पिछले 10 वर्ष से हज यात्रियों की सेवा कर रहा है
Total View  1281


ज सेवा समिति, ख्वाजा गार्डन,दोधपुर, अलीगढ़ अपने कार्यालय से पिछले 10 वर्ष से हज यात्रियों की सेवा कर रहा है, अब्दुल समद, जिला हज ट्रेनर ब राष्ट्रीय सचिव , खुद्दाम ए हज समिति ने बताया कि यह कार्यालय मरहूम श्री ख्वाजा हलीम पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ के मेंबर की समय में कायम किया गया था तब से यह हज सेवा समिति, हर वर्ष, हज कमेटी आफ इंडिया के कानून के मुताबिक हज अदा करने के खुआइशमंद ओर मक्का, मदीना से लॉ लगाऐ लोगो की हर सम्भभ मदद करना, उनके हज फॉर्म भरबाना, पासपोर्ट और आधार कार्ड की जरूरत आदि के बारे में गाइड करना की सहूलत के साथ हज ट्रेनिंग और हज यात्रियों को वैक्सिनेशन, टिके का काम अंजाम दे रही है, मौजूदा बक्त में समिति के प्रबंधक, बेगम ख्वाजा हलीम, और ख्वाजा हसन जिब्रान की सर परस्ती में यह हज सेवा कार्य चल रहा है, हाजी अब्दुल समद, राष्ट्रीय सचिव ने बताया ख्वाजा हलीम मरहूम की फैमिली हज सेवा समिति,पनवाली कोठी( ख्वाजा गार्डन) में हज यात्रियों की हज ट्रेनिंग और कर्यालय के काम में हर सहयोग कर रही है, हज 2022 के लिए सऊदी हकुमत की सहमति पर हज कमिटी ऑफ़ इंडिया ने भारत के जायरीन को हज फ़ॉर्म आवेदन ऑनलाइन भरने की 15 फरवरी,2022 तक इजाजत दी थी जिस की तिथि समाप्त होने पर जायरीन की सहूलत के लिए, 9 अप्रैल से 22अप्रैल 2022 तक जिन की उम्र 30 अप्रैल 2022 तक 65 वर्ष या उससे पहले अधिक न हो, ऑनलाइन हज आवेदन कर सकता है, हाजी अब्दुल समद ने बताया कि भारत का कोटा और हज पर जाने में खर्च अभी मंजूर नही हुआ है, जायरीन भ्रमित हैं कि यह कब तक मंजूर होगा भी या नहीं, क्या कोविड 19 संक्रमण की स्तिथि 2020और 2021की भी 2022 में बनी रहेगी, हज अदा करने का मोका इस वर्ष 2022में मिलेगा या नही, पिछले सालों की हाज यात्रीयो के मुकाबले में इस वर्ष केबल अलीगढ़ से 332 हज आवेदन वसूल हुए जबकि पूर्व में इसकी तादात दो गुनी रही है






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7972729
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित