समाचार ब्यूरो
16/04/2022  :  17:22 HH:MM
मोदी सरकार में कारपोरेट कंपनियां मालामाल, गरीबों का जीना मुहाल: अतुल कुमार अनजान
Total View  1286


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अनजान ने आज पटना स्थित जनशक्ति भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से देश में आकाश छूती कमरतोड़ महंगाई से आमजन त्रस्त है। डीजल पेट्रोल व रसोई गैस की कीमत पिछले 22 मार्च से 10 अप्रैल के बीच 14 बार बढ़ाई गई है। पिछले 8 साल में कच्चे तेल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होने के बावजूद पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। वर्ष 2014 में 106 डालर प्रति बैरल क्रूड वायल था। वर्ष 2022 में 109 डालर प्रति बैरल क्रूड आयल है। वर्ष 2014 में पेट्रोल 71.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 55.49 रुपये प्रति लीटर था वहीं वर्ष 2022 में पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर, डीजल 105 रुपये प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज 9.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज 3.46 रुपये प्रति लीटर था। वर्ष 2022 में पेट्रोल पर एक्साइज 27.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 21.80 रुपये प्रति लीटर है। पिछले 8 साल में मोदी सरकार ने इंधन पर टैक्स से 26 लाख करोड़ रुपये कमाए। वर्ष 2014 से अब तक डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 72 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है। वर्ष 2014 में रसोई गैस की कीमत 410 रुपये था जो अभी 1100 रुपये के करीब है। डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन खर्च बढ़ जाता है और सभी चीजों की कीमतें बढ़ जाती है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार खुदरा महंगाई की दर 7.67 प्रतिशत हो गई है जो सबसे ऊंची दर है। उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य में भारी उछाल आया है। जीवन रक्षक आठ सौ दवाओं की कीमतें बढ़ी हैं। जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर सहित कुछ प्रमुख दवा की कीमतों में 400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कैंसर की दवा जिस पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है उसके भी मूल्य में भारी वृद्धि हुई है। सरकार गरीबों पर असर डालने वाली इंधन टैक्स, जीएसटी सहित अप्रत्यक्ष टैक्स को बढ़ा रही है। दूसरी तरफ प्रत्यक्ष टैक्स आयकर, कारपोरेट टैक्स को कम कर दिया गया है और गरीबों पर बोझ लाद दिया गया। कारपोरेट कंपनियां मालामाल हो रही है और गरीबों का जीना मुहाल है। उन्होंने कहा कि तीन निजी कारपोरेट घरानों को पेट्रोलियम उत्पादित पदार्थों में लूट की छूट देने से आज उनकी गिनती विश्व के प्रमुख पूंजीपतियों में होने लगी है। अतुल कुमार अनजान ने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरे बिहार में 29 अप्रैल 2022 को धरना, प्रदर्शन, सड़क जाम कर आंदोलन को संगठित करेगी। सभी वाम धर्मनिरपेक्ष जनवादी दलों, छात्र, नौजवानों, किसान- मजदूरों, व्यापारी बुद्धिजीवियों व जनता के सभी तबकों से अपील की है कि महंगाई के खिलाफ इस आंदोलन में अपनी सशक्त भागीदारी देकर इसे सफल बनाएं। संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे, राज्य सचिव मंडल के सदस्य ओम प्रकाश नारायण भी उपस्थित थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4886067
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित