समाचार ब्यूरो
08/04/2022  :  17:50 HH:MM
जमीअत उलमा शहर कानपुर की जानिब से अशरफाबाद में ‘रमज़ान किट’ वितरित
Total View  1289

लोगों की खिदमत अल्लाह तक पहुंचने का सबसे विश्वसनीय रास्ता : मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी
कानपुर :- माहे रमज़ान मुबारक के अवसर पर शहर के ग़रीबों और ज़रूरतमंद लोगों के दरमियान जमीअत उलमा शहर कानपुर के ज़ेरे एहतमाम नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां की सरपरस्ती में बेसन, तेल, चना, शक्कर, चायपत्ती, पापड़़, धनिया, हल्दी, मिर्च, नमक, रूहअफ्ज़ा शर्बत के अलावा रमज़ान से सम्बन्धित आवश्यक सामग्री पर आधारित रमज़ान किट वितरित करने का सिलसिला बराबर जारी है। इसी सम्बन्ध में आज जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने जामा मस्जिद अशरफाबाद में फज्र की नमाज़ के बाद लोगों में रमज़ान किट वितरित किया। मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने बताया कि लोगों की खिदमत अल्लाह तक पहुंचने का सबसे विश्वसनीय रास्ता है। यह वह तरीक़ा है जो आपको अल्लाह और अल्लाह के बन्दों दोनों में महबूब बनाता है। उन्होंने कहा हमें रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम, उनके सहाबा ए किराम, औलिया अल्लाह, बुजुर्गाने दीन की ज़िंदगियों से यह सबक़ मिलता है कि इस माहे मुबारक में जहां व इबादतों में व्यस्त रहते थे वहीं ज़रूरतमंदों की मदद में भी आगे रहते थे। हज़रत उमर रजि0 रात के अंधेरे में निकल पड़ते थे और जगह-जगह जाकर खुद लोगों की मदद करते थे। उन्होंने कहा कि हमने अपने वालिद हज़रत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी रह0 को भी हमेशा मुसीबत व परेशानी के वक़्त में लाकडाउन का दौर, बाढ़, भूकम्प या अन्य कोई ऐसी आपात स्थिति जिसमें वह बेहद ग़रीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग जिनका कोई पुरसाने हाल नहीं और मजबूरी की वजह से अपनी बात किसी से नहीं कह सकते, ऐसे लोगों को ढूंढ कर विभिन्न रूपों में क्षमतानुसार उनकी मदद किया करते थे। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा किये जाने वाले काम जिनसे देश, देशवासियों को लाभ पहुंच रहा था, सब उसी जारी हैं, हमे विश्वास है कि यह सब काम हज़रत मौलाना रह0 और उनका साथ देने वालों के लिये सद्क़ा ए जारिया होगा। मौलाना अब्दुल्लाह ने बताया कि जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश की अन्य यूनिटें भी रमज़ान के अवसर पर ज़रूरतमंदों की मदद कर कर रही हैं और सभी यूनिटों का ध्यानाकर्षण भी इस तरफ किया गया है। इस अवसर पर मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी के साथ तामीरे वतन कमेटी के अध्यक्ष मौलाना मसूद अहमद जामई, क़ारी बदरुज्ज़मां कुरैशी और मुहम्मद साद के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5429198
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित