समाचार ब्यूरो
06/04/2022  :  19:20 HH:MM
पार्टी स्थापना दिवस पर राजेन्द्र नगर में निकाली गई शोभा यात्रा में जे पी नड्डा, आदेश गुप्ता, बैजयंत जय पांडा एवं मीनाक्षी लेखी सहित कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल
Total View  1286

आज उन सभी महानायकों को याद करने का दिन है जिन्होंने ‘दीये को जलाकर कमल खिलाया है’-जे पी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा आज 42 वर्ष के बाद इतनी बड़ी पार्टी है कि इसके कार्यकर्ता 15000 मंडलों में एकत्र होकर एक साथ स्थापना दिवस मना रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को 8 लाख से अधिक बूथों पर करोड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा होकर सुन रहे हैं जो भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता एवं मजबूती को बताता है। स्थापना दिवस के अवसर पर राजेन्द्र नगर में निकाली गई शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज उन सभी महानायकों को याद करना चाहिए जिन्होंने ‘दीये को जलाकर कमल खिलाया है’। पार्टी को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उन सभी महापुरुषों का पार्टी हमेशा ऋणी रहेगी। शोभा यात्रा में श्री जे पी नड्डा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश के प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा एवं नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी उपस्थित थे। श्री जे पी नड्डा ने कहा कि कुछ प्रदेशों में हम विपक्ष में हैं जहां भाजपा की लड़ाई पारिवारिक पार्टियों से है क्योंकि पारिवारिक पार्टियां प्रजातंत्र के लिए खतरा है और उनको जवाब सिर्फ विचारधारा की पार्टी भाजपा ही दे सकती है। बाकी पार्टियों के लिए राजनीति व्यक्तिगत स्वार्थ है जबकि राष्ट्रवाद से ओतप्रोत भाजपा के लिए राजनीति राष्ट्रनीति है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा एक देश, एक विधान और एक निशान रहा है और आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह की सूझबूझ से हम अपनी विचारधारा में कामयाब हुए हैं। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की पार्टी है और आज पिछड़ों, दलितों, गरीबों एवं शोषित की पार्टी बन चुकी है। आज हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं चाहे वह आयुष्मान भारत योजना हो, प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना हो, नल से जल हो या फिर रेहड़ी पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन देने की बात हो, इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम गरीबों की गरीबी हटाकर उनको मजबूती एवं समाज में खड़ा होने की ताकत पहुंचाने तक काम करते रहेंगे। राजेन्द्र नगर में निकाली गई शोभा यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भाजपा नेताओं का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा एवं श्री राजन तिवारी, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश खुराना एवं जिला अध्यक्ष श्री राजेश गोयल सहित प्रदेश, जिला, मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5595609
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित