समाचार ब्यूरो
05/04/2022  :  19:26 HH:MM
चमकी बुखार की लेकर प्रशासन गंभीर
Total View  1290


सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी संबधित विभाग के अधिकारियों एवम स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए अभी से ही एईएस/जेई (चमकी बुखार)से निपटने को लेकर पुनः बैठक किया। जिलाधिकारी ने जेई एवम एईएस से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कि तैयारियो का भी समीक्षा किया एवम विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा यह जागरूकता अभियान का भी समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया की सभी अस्पतालों में चमकी बुखार को लेकर बेड सुरक्षित है। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतवार इसकी सघन मॉनिटरिंग करे।इसको लेकर अभी से ही सभी प्रकार की तैयारी कर ले। उन्होंने कहा कि चार विशेष रूप से प्रभावित प्रखंडो यथा रुन्नीसैदपुर, डुमरा,सोनवर्षा एवम नानपुर के लिए बनाई गई विशेष रणनीति के आलोक में कार्य करे। । उन्होंने कहा कि प्रभावित बच्चे को सही समय पर अस्पताल पहुचाना एवम इलाज शुरू कर देने बच्चे की जान आसानी से बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के एम्बुलेंस के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 16 एम्बुलेंस को भी टैग किया गया हैं। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत दिए गए अन्य वाहनों एवम उसकी संपर्क नंबर की पंचायतवार सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे ताकि उसे टैग किया जा सके एवम सुदूर गाँव के मरीजों को ससमय आवश्यक उपचार हेतु अस्पताल पहुचाया जा सके। उन्होंने कहा की आशा, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका ,विकास मित्र आदि के द्वारा घर-घर दस्तक के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि AES/JE के सभी आवश्यक दवा एवं उपकरण की उपलब्धता सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर हाल में सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा प्राथमिक एवम मध्य विद्यालयो में मध्याह्न भोजन में प्रोटीनयुक्त भोजन की मात्रा बढ़ाई जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। जिले एवं प्रखंड स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित करने एवम उसके नंबर की आमलोगों तक जानकारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया। जिला स्तर के कंट्रोल रूम में AES/JE से संबंधित सभी प्रखंडों में एंबुलेंस का टैगिंग के साथ-साथ मुख्यमंत्री परिवहन योजना में दिए गए वाहनों का पंचायत वार संपर्क नंबर भी उपलब्ध करवाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा की सभी संबधित विभाग आपस मे पूरी तरह से समन्वय बनाकर कार्य करेगे।।उक्त बैठक में डीडीसी विनय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, सिविल सर्जन सीतामढ़ी, जिला भी0भी0डी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव, जिला कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ रवि रंजन चौधरी, जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू नायक, जिला कल्याण पदाधिकारी सतीश कुमार जायसवाल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रोचना माद्री, डीपीएम स्वास्थ्य अतीष रंजन, डीपीएम जीविका, ओएसडी प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6482677
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित