समाचार ब्यूरो
04/04/2022  :  16:47 HH:MM
अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह बाबरिया के दो महिला समेत 11 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Total View  1284


जिला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह बाबरिया गैंग के ग्रुप लीडर समेत 11 सदस्यो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को ये कामयाबी गत दिन नगर थाना क्षेत्र के काटा चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी हुई थी। उक्त मामले को लेकर अपने कार्यालय कक्ष मे आयोजित प्रेसवार्ता मे जानकारी देते हुए एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तारो के पास से पुलिस ने चोरी की गई आभूषण, हथियार और चोरी के दौरान प्रयोग किये जाने वाले कई समानो को बरामद किया है। गिरफ्तार सभी चोर उत्तर प्रदेश के बदायू जिला के कादर चौक थाना क्षेत्र के धनुपुरा गाँव के रहने वाले है। एसपी ने बताया कि भूप भैरव काटा चौक मे हुए लाखो की चोरी मामले मे गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के चकमहिला स्थित श्रीपति सत्य नारायण पेट्रोल पंप के समीप आम के बगीचा मे कुछ लोग अपराध कि योजना बना रहे है। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी कि गई जहाँ से दो महिला समेत 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के कादरचौक थाना क्षेत्र के धनुपूरा निवासी घनश्याम जाट उर्फ श्याम जी, जगदीश सिंह, कैलाश सिंह, विजेंद्र सिंह, रोशन सिंह, भगत सिंह, राजेश, बृजपाल, हरभजन सिंह कि पत्नी रेखा देवी व ब्रिजपाल पाल कि पत्नी कमलेश कुमारी के रूप मे कि गई है। वही गिरफ्तारो कि निशानदेही के आधार पर पुलिस ने गौशाला वार्ड 2 निवासी योगी साह को गिरफ्तार किया। जहाँ से पुलिस ने चोरी कि गई समानो के साथ तीन कट्टा, 30 कारतूस, 19 ब्लेंड, लोहे कि पाईप, चार खंती, चापर, चाकू, आरी, पेचकस, पिलास व 7 मोबाईल फोन बरामद किया है। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इनके गिरोह का नाम बाबरिया गिरोह है। जो देश भर में घुम-घुम कर उक्त घटना को अंजाम देते हैं। किसी भी स्थान पर घटना कारित करने के पहले गिरोह का एक या दो सदस्य उस स्थान का मुआयना करता है। उपयुक्त स्थान पाये जाने पर वहाँ किराये पर एक कमरा लेकर रहता है। पुनः राशन आदि लेकर गिरोह के अन्य सदस्य आ जाते हैं तथा उसी कमरे में पूरी गोपनीयता के साथ रहते हैं तथा किसी बाहरी से मिलते-जुलते नहीं है। रात्रि में एक सदस्य निकल कर रेकी कर पता करता है कि कहाँ घटना करना है, फिर सूचना पर गिरोह के अन्य सदस्य पूरी व्यवस्था के साथ आकर घटना को अंजाम देते हैं। वही घटना के बाद समान को गौशाला चौक के पीछे योगी साह के किराये के मकान में रखता था।जिसकी सूचना मकान मालिक ने नही दी इससे उनकी संलिप्तता भी प्रतीत होती है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2227533
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित